
फोटो क्रेेडिट- WWE
WWE SmackDown का एपिसोड इस बार बहुत खास रहा। शो की शुरूआत रोमन रेंस और द उसोज ने की। पॉल हेमन भी इस दौरान साथ रहे। इसके बाद कई शानदार मुकाबले और बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले। सभी की नजरें इस बार RK-Bro और द उसोज के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच के ऊपर थी। कुछ नई स्टोरीलाइन्स पर भी इस बार काम देखने को मिला। WWE के अगले इवेंट के लिए भी बिल्डअप हुआ। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो हिट रहा। आइए देखते हैं इस हफ्ते क्या-क्या ब्लू ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिला।
1) रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन ने शो की शुरूआत की। रेंस और हेमन ने प्रोमो कट किया। हेमन ने माइक लेकर द उसोज़ और RK-Bro के बीच होने वाले टाइटल यूनिफिकेशन मैच के बारे में बात की। बाद में रोमन रेंस ने माइक लेकर द उसोज को टाइटल्स जीतने के लिए कहा और अपना विश्वास जताया।
2) सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स दिखाए। एक समय लगा था कि सैमी जेन जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं नहीं हुआ। नाकामुरा ने इस मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की।
3) हैप्पी कॉर्बिन ने एक बार फिर हैप्पी टॉक शो का आयोजन किया। कॉर्बिन ने एक बार फिर मैडकैप मॉस के ऊपर निशाना साधा। कॉर्बिन ने मॉस की जमकर बेइज्जती की। कॉर्बिन ने अंत में मॉस की आंद्रे द जायंट ट्राफी को उठाकर स्टील स्टेप पर पटक दिया।
4) ड्रू गुलक और गंथर के बीच मुकाबला भी देखने को मिला। एक बार फिर गंथर ने अपनी ताकत दिखाई और गुलक को धराशाई कर दिया। गंथर लगातार ब्लू ब्रांड में मुकाबले जीत रहे हैं। मैच के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रिकोशे भी आए। अब ऐसा लग रहा है कि आगे जाकर गंथर और रिकोशे का मुकाबला हो सकता है।
5) रोड्रिगेज और शॉट्जी के बीच भी मुकाबला हुआ। ये मुकाबला बहुत छोटा रहा। रोड्रिगेज ने इस मुकाबले में चौंकाने वाली जीत हासिल की।
6) जेवियर वुड्स और बच के बीच भी फिर से मुकाबला हुआ। इस बार भी जेवियर वुड्स ने ही जीत हासिल की।
7) WWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज vs RK-Bro का टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिला। ये मुकाबला काफी शानदार रहा। मैच के अंत में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी की और द उसोज ने मुकाबला जीत लिया। द उसोज अब नए टैग टीम अनडिस्प्यूटेड चैपियन बन गए हैं। द उसोज को स्मैकडाउन चैंपियंस के रूप में 305 दिन हो गए हैं। यानी की अब उनके पास रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी आ गई है। मैच के बाद रोमन रेंस और द उसोज ने रैंडी ऑर्टन और रिडल के ऊपर खतरनाक अटैक किया।
Published on:
21 May 2022 07:43 am

बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
