30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summerslam 2022: जानिए कब और कहाँ WWE के इस बड़े इवेंट को भारत में लाइव देख सकते हैं

WWE Summerslam 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलमेनिया के बाद सबसे बड़े पेपर व्यू इवेंट समर स्लैम की शुरुआत 30 जुलाई को होने जा रही है। भारत में इस बड़े इवेंट का लाइव प्रसारण 31 जुलाई को किया जाएगा, इस आर्टिकल में जानिए इस इवेंट को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं

2 min read
Google source verification
wwe_summerslam_2022.jpg

WWE Summerslam 2022

WWE Summerslam 2022: समर स्लैम 2022 के शुरुआत अमेरिका में 30 जुलाई को हो जाएगी। वहीं भारत में यह बड़ा इवेंट 31 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलमेनिया के बाद यह सबसे बड़ा पेपर ब्यू इवेंट है। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण का केंद्र रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच होने वाला लास्ट स्टैंडिंग मैच है। बता दें कि ब्रॉक लेसनर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को समर स्लैम में चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।

दोनों के बीच आखिरी तक खड़े होने वाला मैच (Last Man Standing Match) पर फैंस की नजरें होंगी। इसके अलावा मिस्टीरियो फैमिली का मैच भी जजमेंट डे के साथ है। जबकि देखने लायक बात होगी कि थ्योरी क्या करते हैं क्या वह है ब्रॉक लेसनर और रोमन रेंस के मैच के बाद अपना मनी इन द बैंक कैस इन करेंगे या नहीं

कब और कहां देख सकते हैं इवेंट

जैसा कि हम ने बताया कि यह इवेंट अमेरिका में 30 जुलाई को स्ट्रीम होगा। भारत में यह इवेंट 31 जुलाई को दिखाया जाएगा, इसे आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। यह शो 31 जुलाई को सुबह 5:30 बजे सोनी टेन वन पर दिखाया जाएगा। अगर आप इस शो को हिंदी भाषा में देखना चाहते हैं तो आप इसे सुबह 5:30 बजे से सोने टेन 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप सोनी लिव एप पर, WWE का सब्सक्रिप्शन लेकर भी इस इवेंट को ऑनलाइन कभी भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दो बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन Rey Mysterio को डब्ल्यूडब्ल्यूई में हुए 20 साल

समर स्लैम में होने वाले सभी मैचों की जानकारी इस प्रकार है:

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर (WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)

2- लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

3- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

4- द उसोज (चैंपियन) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच, जैफ जैरेट स्पेशल गेस्ट रेफरी)

5- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बैकी लिंच (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

6- हैप्पी कॉर्बिन vs पैट मैकेफी (सिंगल्स मैच)

7- लोगन पॉल vs द मिज (सिंगल्स मैच)

8- मिस्टीरियो फैमिली vs जजमेंट डे