
soni sinha
उत्तर प्रदेश के मऊ में भोजपुरी सिंगर सोनी सिन्हा की मंगलवार रात को घर के पास किसी सिरफिरे ने गला काट दिया। मौके मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़कर जमकर धुनाई की, लेकिन मौका पाकर वह फरार हो गया। इसके बाद सोनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना उस समय की जब सोनी बनारस से रिकॉर्डिंग कर घर लौटी थीं। घर के पास पहले से खड़े एक सिरफिरे ने उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। भाग रहे हमलावर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर युवक वहां से फरार हो गया।
परिजनों ने उनको गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए चिकित्सकों ने सोनी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बनारस में एक निजी अस्पताल में भर्ती सोनी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस घटना के लेकर भोजपूरी कलाकारों में आक्रोश व्याप्त है।
Published on:
28 Jun 2017 04:50 pm
