
topper scam
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा से जुड़े टॉपर्स घोटाले में अभियुक्त दिवाकर प्रसाद की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार को पटना के पंचवटी नगर स्थित घर से पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी।स्मृति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दिवाकर प्रसाद की इस दौरान पुलिस से कहासुनी हुई। परिजनों का कहना है कि इस दौरान छत से गिरकर दिवाकर की मौत हो गई।
दिवाकर के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने दिवाकर के साथ मारपीट की और उन्हें मकान की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया, इसी वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस की कहना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते वक्त वे छत से गिर गए।
पुलिस पर छत से फेंकने का आरोप
इससे पहले दिवाकर के दीदारगंज स्थित स्मृति इंटरप्राइजेज में एसआईटी ने छापा मारकर कॉपी जब्त की थी। दिवाकर की बेटी का कहना है कि पिता के चिल्लाने पर जब भैया छत पर गए, तो पुलिस ने उन्हें नीचे जाने को कहा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उनके पिता को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
दिवाकर के पुत्र विक्रम उर्फ विक्की पिता को बहादुरपुर आरओबी के पास नर्सिंग होम में ले गए। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। दिवाकर के परिवार वालों का यह भी कहना है कि घर में लगे सीसीटीवी का सीडीआर पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस का अपनी सफाई में कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिवाकर की पिटाई करते या फेंके जाने का कोई दृश्य नहीं है।
वरिष्ठ पुलिस अफसरों के पहुंचने के बाद दिवाकर के शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान वीडियोग्राफी भी हुई। एसएचओ ओमप्रकाश का कहना है कि दिवाकर के पुत्र विक्रम उर्फ विक्की ने कोतवाली थाना के देवकांत वर्मा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
Published on:
09 Dec 2016 09:44 am
