19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेविस कप: रोहन बोपन्ना को टीम में जगह नहीं

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने खिलाडिय़ों के दबाव के आगे झुकते हुए आनंद अमृतराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए गैर खिलाड़ी कप्तान नामित किया है, लेकिन पूर्व युगल दिग्गज महेश भूपति इस मुकाबले के बाद 2017-18 की अवधि के लिए डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे। वहीं टीम में रोहन बोपन्ना को शामिल नहीं किया गया है।

1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Dec 22, 2016

Rohan Bopanna Davis Cup

Rohan Bopanna Davis Cup

नई दिल्ली।
एआईटीए की गुरुवार को यहां हुई सीनियर चयन समिति की बैठक में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप और महिला फेड कप के लिए भारतीय टीमों का चयन किया गया।


पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि अमृतराज को गैर कप्तान पद से हटाया जा सकता है और यह बात भी उठी थी कि महेश भूपति डेविस कप टीम के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन भारतीय टीम के खिला​ड़ियों ने अमृतराज को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था।


एआईटीए ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन से पांच फरवरी तक होने वाले एशिया ओसनिया जोन के ग्रुप एक के पहले राउंड के मुकाबले के लिये अमृतराज को कप्तान पद पर और जीशान अली को कोच पद पर बरकरार रखा था। एआईटीए ने फैसला किया कि भूपति 2017-18 की अवधि के लिये टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान बनेंगे।


एआईटीए की बैठक में चेयरमैन एसपी मिश्रा, महासचिव हिरण्मय चटर्जी तथा सदस्य बलराम सिंह, नंदन बल, रोहित राजपाल और जीशान अली शामिल हुए। चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए साकेत माइनेनी, रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी, लिएंडर पेस और प्रजनेश गुणेशवरन को शामिल किया।


इनमें से अंतिम चार का चयन मुकाबले से दो सप्ताह पहले किया जाएगा। भारतीय टीम के साथ दो युवा खिलाडिय़ों आदिल कल्याणपुर और नितिन कुमार सिन्हा को भी चुना गया है, जिन्हें टीम के साथ अभ्यास के लिए रखा जाएगा ताकि वे अनुभव हासिल कर सके।


कजाकिस्तान के अस्थाना में छह फरवरी से होने वाले फेड कप एशिया ओसनिया ग्रुप-ए के मुकाबले के लिए सानिया मिर्जा, अंकिता रैना, स्नेहा देवी रेड्डी, करमन थांडी, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे का चयन किया गया है। अंतिम टीम का चयन मुकाबले से दो सप्ताह पहले किया जाएगा। फेड कप टीम के कोच एवं कप्तान की जिम्मेदारी नंदन बल को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें

image