15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इशरत जहां एफिडेविट में बदलाव वाली फाइल गायब!

जी के पिल्लई के इस बयान कि तत्कालीन गृह मंत्री चिदम्बरम ने उन्हें दरकिनार करते हुए इशरत जहां मुठभेड़ कांड से जुड़े एफिडेविट में खुद बदलाव करवाया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Mar 10, 2016

संप्रग सरकार के दौरान केन्द्रीय गृह सचिव रहे जी के पिल्लई के इस बयान कि तत्कालीन गृह मंत्री चिदम्बरम ने उन्हें दरकिनार करते हुए इशरत जहां मुठभेड़ कांड से जुड़े एफिडेविट में खुद बदलाव करवाया था, सम्बंधित फाइल गृह मंत्रालय की फाइलों में नहीं मिल रही है।

राजधानी से प्रकाशित एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार गुजरात के चर्चित इशरत जहां मुठभेड़ कांड में दाखिल शपथपत्र में बदलाव वाली फाइल के साथ ही वह फाइल भी गृह मंत्रालयों की फाइलों में नहीं मिल रही है जिसमें तत्कालीन एटार्नी जनरल ने अपनी कानूनी राय दी थी।

उल्लेखनीय है कि बारह साल पुराने मुठभेड़ के इस मामले में संप्रग सरकार के कार्यकाल में 6 अगस्त 2009 को दाखिल एफिडेविट में इशरत समेत तीन को आतंकी बताया गया था और 30 सितम्बर 2009 के एफिडेविट में इशरत के आतंकी होने से इनकार किया गया था।

पूर्व गृह सचिव के इस बयान के बाद भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह आतंकियों की मदद करने जैसा है। कांग्रेस और पूर्व गृह मंत्री चिदम्बरम ने जो किया वह देश विरोधी है। भाजपा का यह भी कहना है कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को परेशान करने के लिए अपनी ताकत का दुरुपयोग किया।