27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में गद्देदार सीट वाली बैलगाड़ी से सफर करेंगे मेहमान, खर्च होंगे 500 करोड़

कर्नाटक के उद्योगपति और पूर्व भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Nov 13, 2016

भारत में महंगी शदियों का चलन बढ़ रहा है। कर्नाटक के उद्योगपति और पूर्व भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे हैं। मेहमानों को पंडाल में शाही अंदाज में सजाई गई बैलगाडिय़ों से पहुंचाया जाएगा। यह शादी 16 नवंबर को बैंगलोर पैलेस में होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, इस शाही शादी में मेहमानों को गद्देदार सीट वाली बैलगाडिय़ों से न सिर्फ पंडाल में प्रवेश कराया जाएगा, बल्कि उन्हें पूरे विवाह स्थल की सैर कराई जाएगी।

मंदिर का सेट बनाया

बॉलीवुड के कला निर्देशकों ने विजयनगर शैली के मंदिरों की तज्र पर कई 'सेट' तैयार किए हैं, जिन्हें मेहमानों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा यहां एक गांव, एक प्रदर्शनी, एक महल और हम्पी के मशहूर रथ जैसे मॉडल बनाए गए है। मेहमानों को जहां खाना खिलाया जाएगा, वह एक गांव का सेट है।

आईटी की नजरें

शादी आयोजित करने वाले अपनी तैयारियों को पूरी तरह गुप्त रखना चाहते हैं कि ताकि शादी में आने वाले मेहमानों को अचरज में डाला जा सके। खर्चीली शादी पर आयकर विभाग की नजरें भी हैं।

मीडिया को प्रवेश नहीं, पर्यटकों को परेशानी

आयोजन स्थल के गेट पर बाउंसर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। अंदर जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है कि कहीं उसमें कैमरा तो नहीं है।

पर्यटकों को भी परेशानी इस दौरान थोड़ी अव्यवस्था भी देखने को मिली क्योंकि वहीं के मैदान में हो रही कुछ दूसरी शादियों में शामिल होने आए लोगों को भी वहां जाने से रोका जाने लगा है। पैलेस देखने आए पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

image