22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी: बैंक-ATM पर लंबी कतारों से मिलेगी निजात, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम!

नोटबंदी की स्थिति की सरकार प्रतिदिन समीक्षा करती हैं और इस संबंध में जरुरी निर्णय लेती है। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू शामिल होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सरकार सहकारी बैंकों को भी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जमा करने की जल्दी ही मंजूरी दे सकती है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि लोगों की परेशानियों और मांग को देखते हुए सरकार देश के दूर दराज इलाकों में फैले सहकारी बैंकों को भी पुराने नोट लेने की की अनुमति दे सकती है।

सरकार ने आठ नवंबर की मध्यरात्रि के बाद से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए थे। इसके बाद से बैंकों और एटीएम के सामने पुराने नोट बदलवाने और नए नोट निकालने की लंबी लंबी लाइनें लग रही है।

सरकार ने पुराने नोट लेने और बदलने की अनुमति सहकारी बैंकों को नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार सहकारी बैंकों को पुराने नोट लेने और बदलने की अनुमति नहीं देने का कारण यह है कि ऐसे 95 प्रतिशत बैंकों में राजनेताओं का वर्चस्व है।

सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी की स्थिति की सरकार प्रतिदिन समीक्षा करती हैं और इस संबंध में जरुरी निर्णय लेती है। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू शामिल होते हैं।

उन्होंने बताया कि पुराने नोट बदलने के लिए अंगुली पर स्याही लगाने का निर्णय गुप्तचर ब्यूरो की रिपोर्ट पर लिया गया था। देखा गया था कि कुछ लोग गरीब लोगों को पैसे देकर अपने नोट बदलवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image