
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान अशरफ वानी को मार गिराया है। वानी के सिर पर 10 लाख का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल का पोस्टर बॉय और टॉप कमांडर बुरहान अशरफ वानी मारा गया। वानी साउथ कश्मीर के त्राल का रहने वाला था।
वानी के साथ दो और आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के चीफ के राजेंद्र ने बुरहान के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमले में बुरहान के अलावा दो और आतंकी एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं। दो आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
कौन है बुरहान अशरफ वानी?
22 साल का आतंकी बुरहान अशरफ वानी दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था। वानी पिछले तीन साल से कश्मीर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। सोशल साइट पर उसके कई फोटो वायरल हो चुके हैं। कश्मीर के युवाओं को वह बरगलाता था और उन्हें आतंक के रास्ते पर लाता था। 15 साल की उम्र में ही 2010 में बुरहान अपने भाई के मारे जाने के बाद टेरेरिस्ट ग्रुप हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था।
कश्मीर में तनाव
वहीं, दूसरी ओर वानी के मारे जाने के बाद अनंतनाग और त्राल में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले में एतियात बरतते हुए जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Published on:
09 Jul 2016 06:46 am
