
Kim Kardashian
लॉस एंजलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियन पेरिस लूट पर खुलकर सामने आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह हमला उनकी हत्या के इरादे से किया गया था।
एक वेबसाइट के मुताबिक - कीपिंग अप विथ द कर्दाशियनस के आगामी सत्र के प्रोमो में किम, क्लो कर्दाशियन और कॉर्टनी कर्दाशियन अनुभवों को साझा करते नजर आईं।
किम ने कहा - वे मुझे पीठ पर गोली मारने वाले थे। इस सोच पर मैं अब भी परेशान हूं। उल्लेखनीय है कि पिछले अक्टूबर में किम को पेरिस में उनके अपार्टमेंट में बांधकर नकाबधारियों ने बंदूक की नोक पर 1 करोड़ डॉलर के गहने लूटे।
इस घटना ने किम को हिलाकर रख दिया और इसके बाद से वह लोगों की नजरों और कुछ महीने सोशल मीडिया से भी दूर हो गईं।
Published on:
08 Jan 2017 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
