
कैपंस प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को जॉब ऑफर लेटर देने के बावजूद नौकरी देने में आनाकानी करने वाली कंपनियों की अब खैर नहीं है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी की प्लेसमेंट कमेटी ने इन कंपनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है।
कमेटी ने एेसा करने वाली 16 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ब्लैक लिस्टेड की गई कंपनियों में प्रसिद्ध स्टार्टअप कंपनी भी शामिल हैं। ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद अब ये कंपनियां भविष्य में प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
बताया जाता है कि कमेटी को ये कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है क्योंकि क्योंकि बहुत-सी कंपनियों ने छात्रों को नौकरी का ऑफर देने के बाद ऑफर वापस ले लिया। इससे छात्रों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हेल्थकेयर स्टार्टअप, ग्रोसरी पोर्टल सहित 16 कंपनियों ने इस तरह के ऑफर कैंसल किए।
बताया जाता है कि कुछ कंपनियों ने ऑफर देकर बाद में तोलमोल किया था, उन कंपनियों को आईआईटी प्लेसमेंट सेल ने अपने पहले दिए गए ऑफर से ना मुकरने को कहा। और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें भी एक साल के लिए प्लेसमेंट से निकाल दिया जाएगा। ऐसा कदम आईआईटी ने इसलिए उठाया है ताकि कंपनियों को सीख मिल सके और ऐसा दोबारा न हो।
Published on:
07 Jun 2016 09:18 am
