केवीएसवाई राव, कोषाध्यक्ष, बालको इंटक ने बताया कि बर्खास्त और निलंबित किए गए कर्मचारियों को वापस लेने की लिखित शर्त के बाद प्रबंधन से बातचीत हुई है। इसमें वेज रिविजन सहित अन्य मांगों पर नियमित चर्चा करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया है। पॉवर, मेटल और फाउंड्रीशाप अलावा संयंत्र के अलग-अलग हिस्से में काम करने वाले कर्मचारियों को वर्गीकृत कर मजदूरों की समस्या जानकर समाधान करने की बात प्रबंधन ने कही है।