
prithvi ii missile
ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज(आईटीआर) से ‘पृथ्वी -2’ मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया गया।
आईटीआर सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की अोर से विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।
यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने ‘इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम’ के तहत तैयार किया था। भारत में बना हुआ यह सफल मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है। 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली पृथ्वी 2 मिसाइल में लिक्विड प्रोपल्शन ट्विन इंजन लगे हैं।
इस मिसाइल के आने के बाद भारतीय सेना और भी मजबूत हो चुकी है। यह मिसाइल परंपरागत और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है।
दो इंजनों वाले पृथ्वी-2 मिसाइल की लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और वजन 4,600 किलोग्राम है। पृथ्वी- 2 मिसाइल महज 483 सेकेंड तक और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान बड़ी ही आसानी से भर सकती है।
Published on:
21 Nov 2016 04:07 pm
