19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार होंगी विपक्ष की उम्मीदवार, रामनाथ कोविंद से मुकाबला

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने भी गुरुवार को अपने उम्मीदवार को घोषणा कर दी है। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार विपक्ष की उम्मीदवार होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jun 22, 2017

Meira Kumar

Meira Kumar

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 विपक्षी दलों की गुरुवार को यहां हुई बैठक के बाद मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में मीरा कुमार को सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है।

यह घोषणा किए जाने के समय सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस चुनाव के लिए मीरा कुमार से अच्छा प्रत्याशी नहीं हो सकता। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम की पुत्री मीरा कुमार पांच बार सांसद रह चुकी हैं और केंद्र में मंत्री भी रही हैं।

वह 2009 से 2014 तक लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पहले ही बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुका है और जनता दल यू, बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति जैसे कुछ विपक्षी दल उनके समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image