22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘न्यू इंडिया’ के लिए PM मोदी का एक्शन प्लान, 2032 तक सभी को घर, गाड़ी और एसी!

देश में अगले 15 साल में हर परिवार के पास घर, टू-व्हीलर या कार, बिजली, एयर कंडीशनर, डिजिटल कनेक्टविटी और टॉयलेट होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Apr 25, 2017

देश में अगले 15 साल में हर परिवार के पास घर, टू-व्हीलर या कार, बिजली, एयर कंडीशनर, डिजिटल कनेक्टविटी और टॉयलेट होगा। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया प्लान के तहत रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगडिय़ा ने विजन 2031-32 नाम की रिपोर्ट पेश की। विजन डॉक्यूमेंट में साक्षर समाज तथा सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा की योजना बनाई गई है।

इसमें और अधिक बड़ा सड़क नेटवर्क, रेलवे, जलमार्ग तथा एयर कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है। 2015-16 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 6 हजार रुपए है। वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2031-32 में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 14 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। विजन प्रेजेंटेशन के मुताबिक 2031-32 तक वाइब्रैंट इंडिया के विजन को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

पनगडिय़ा ने पेश किया एजेंडा

आयोग ने अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए 300 विशिष्ट कदम सुझाए हैं। पनगडिय़ा ने बताया कि ये एक्शन प्वाइंट 15 वर्षीय दीर्घकालिक विकास की परिकल्पना के साथ-साथ 7 वर्षीय रणनीति और तीन-वर्षीय कार्य एजेंडा का हिस्सा हैं। इस बैठक में परिचालित मसौदा कार्रवाई एजेंडे की एक रूपरेखा तैयार की गई, जिसे राज्यों से जानकारी लेकर तैयार किया गया था।

469 लाख करोड़ की होगी जीडीपी

नीति आयोग के विजन में ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है जिसमें हर नागरिक को अच्छी हवा और स्वच्छ पानी सुनिश्चित हो। इसमें कहा गया है कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) यानी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2015-16 में यह 137 लाख करोड़ रुपए रही।

खर्चे में होगी बढ़ोतरी

केंद्र व राज्य के खर्च में 2031-32 में 92 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होगी जो 2015-16 में 38 लाख करोड़ से बढ़ 130 लाख करोड़ रु. हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

image