21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार को नहीं पता, कहां है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का ठिकाना

अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में मुंबई हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में भारत सरकार को कोई जानकारी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

May 05, 2015

अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में भारत सरकार को कोई जानकारी नहीं है। यह बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने लोकसभा में कही।

लोकसभा में मंगलवार को लिखिल प्रश्न के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होगी तो दाऊद को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के भगोड़ा अभियुक्त दाऊद इब्राहिम पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखी है।

READ:'दाऊद ने किया था मुंबई ब्लास्ट में हाथ होने से इंकार, चाहता था सरेंडर करना'

दाऊद के ठिकाने के संबंध में हालांकि कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन सरकार पिछले काफी समय से कहती आ रही है कि दाऊद पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसियों और सरकारी अधिकारियों के संरक्षण में पाक में छिपा हुआ है।

चौधरी ने बताया कि सरकार ने आतंकवाद के मामलों में वांछित अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए कई देशों से आग्रह किया है, इनमे थाईलैंड से नरूएनआर्टवानिच, सउदी अरब से उस्मानी गनी खान, संयुक्त अरब अमीरात से अब्दुल वाहिद सिद्दीबापा, युनाइटेड किंग्डम से वेलू उर्फ बूपालन उर्फ दिलीपन उर्फ निरंजन और ब्रिटेन से मोहम्मद हनीफ टाइगर उर्फ मोहम्मद हनीफ उमरजी पटेल शामिल है।