इसके बाद बीयू प्रबंधन ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन हाल ही में छात्रा ने दोबारा शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी छात्राएं अभी भी धमकाती हैं। एंटी रैगिंग कमेटी में शिकायत होते ही विवि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। शुक्रवार को प्रॉक्टर एके पाठक, डीएसडब्ल्यू कालिका प्रसाद सादव, वार्डन, सुप्रिटेंडेंट देवकुमारी यादव सबने मिलकर आरोपी और पीडि़त छात्राओं को बुलाया। इसके बाद दोनों ही पक्षों को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है।