22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BU:  इस हॉस्टल में डॉन हैं सीनियर छात्राएं, जूनियर डर से कांपती हैं

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में नहीं थमा विवाद, दोबारा दर्ज हुई शिकायत, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू और सुप्रिटेंडेंट ने दोनों पक्षों को बुलाया

2 min read
Google source verification

image

Krishna singh

Jul 04, 2016

barkatullah university bhopal

barkatullah university bhopal

भोपाल. भोपाल के बरकतउल्ला विवि के इंदिरा गांधी गल्र्स हॉस्टल में रैगिंग का खौफ दिल-दिमाग पर हावी है। दहशत के कारण रैगिंग की शिकार छात्रा को नींद नहीं आती। ख्याल आता रहता है कि फिर कोई सीनियर बुलाकर परेशान करेगी। ऐसे में खौफजदा बीपीएड छात्रा ने दोबारा मानव संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी हॉस्टल में रहने वाली बीपीएड की छात्रा राखी आर्या ने एंटी रैगिंग कमेटी में 24 जून को बीई की तीन छात्राओं पर प्रताडि़त करने आरोप लगाया था। खात बात यह है कि राखी एजुकेशन के हिसाब से आरोपी छात्राओं से काफी सीनियर है।


पहले भी समझाया था
इसके बाद बीयू प्रबंधन ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन हाल ही में छात्रा ने दोबारा शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी छात्राएं अभी भी धमकाती हैं। एंटी रैगिंग कमेटी में शिकायत होते ही विवि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। शुक्रवार को प्रॉक्टर एके पाठक, डीएसडब्ल्यू कालिका प्रसाद सादव, वार्डन, सुप्रिटेंडेंट देवकुमारी यादव सबने मिलकर आरोपी और पीडि़त छात्राओं को बुलाया। इसके बाद दोनों ही पक्षों को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा विवादों में गल्र्स हॉस्टल
विवि का इंदिरा गांधी गल्र्स हॉस्टल लगातार विवादों में बना हुआ है। सुप्रिटेंडेंट देव कुमारी यादव के हॉस्टल में ही सपरिवार रहने के बावजूद छात्राओं के बीच होने वाले विवाद थम नहीं रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों का यह कहना है कि चूंकि देव कुमारी यहां की अस्थायी सुप्रिटेंडेंट है। एेसे में वे हॉस्टल के प्रति गंभीर नहीं हैं। यही कारण है कि छात्राओं पर उनका नियंत्रण नहीं है।

इनका कहना है...
दोनों पक्षों में राजीनामा कराने की कोशिश की गई है। वार्डन से भी इस संबंध में चर्चा की गई है ताकि छात्रा अपने खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। फरियादी छात्रा ने जिन छात्राओं पर आरोप लगाए हैं, उन्हें चेतावनी दी गई है। इस संबंध में प्रशासन को जानकारी दी जाएगी।
-डॉ. कालिका यादव, डीएसडब्ल्यू


कलेक्टर को सौंपेंगे रिपोर्ट, 30 छात्राएं और होंगी बाहर
भोपाल. श्यामला हिल्स स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अजा-जजा कन्या छात्रावास में प्रताडऩा के मामले में चल रही जांच रिपोर्ट पूरी हो चुकी है। एडीएम दिशा नागवंशी सोमवार को कलेक्टर को रिपोर्ट पेश करेंगी। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट आने के बाद 30 और छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जो अवैध रूप से तीन साल से जमी हैं। अभी इन सभी लड़कियों को 5 जुलाई तक का समय दिया गया है कि वे स्वयं चली जाएं, लेकिन एेसा हो नहीं रहा है। नागवंशी ने बताया कि हर पहलू से जांच की है। सोमवार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

इधर, 4 छात्राओं की हॉस्टल से रवानगी
कमला नेहरू हॉस्टल में अवैध रूप से रह रही छात्राओं की बेदखली के लिए तीन दिन का समय दिए जाने के बाद रविवार को चार छात्राओं से कमरे खाली करवाए गए। इसके पूर्व तीन दबंग छात्राओं को हॉस्टल से बाहर किया गया था। इन छात्राओं पर जूनियर छात्राओं को प्रताडि़त करने का आरोप था, इसकी शिकायत मप्र महिला आयोग में की गई थी। निकाली गई तीन छात्राओं में से एक छात्रा की छोटी बहन है।

ये भी पढ़ें

image