25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, 3 साल तक प्रॉफिट पर NO इनकम टैक्स: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना बढ़ाने और नवाचार पर बल देने के लिए स्टार्टअप इंडिया अभियान की शुरुआत की। 

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना बढ़ाने और नवाचार पर बल देने के लिए स्टार्टअप इंडिया अभियान की शुरुआत की। अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल सहित देश के करीब 1500 स्टार्टअप प्रमुखों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरू किया।

स्टार्टअप एक्शन प्लान की खास बातें-

- स्टार्टअप कारोबार के मुनाफे को तीन साल तक आयकर से छूट

- स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का कोष

- स्वप्रमाणन आधारित पर्यावरणीय नियमन

- चार साल के लिए 5-5 सौ करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के क्रेडिट गारंटी कोष की व्यवस्था

- नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन की घोषणा

- भारत को स्टार्टअप हब बनाने का लक्ष्य।

- सहायता प्रदान करने वाला तंत्र।

- एक ही दिन में स्टार्टअप शुरू करने के लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप आधारित आवेदन सुविधा

- पेटेंट की प्रक्रिया का सरलीकरण- बौद्धिक संपदा और युवा संपदा को साथ लाने की कोशिश

- पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत तक की कटौती

- पेटेंट आवेदन को नि:शुल्क करने की तैयारी

- नए विचारों के लिए बंद दरवाजे खोलने की घोषणा

- असफलता की निराशा से बचाने के लिए स्टार्टअप को कारोबार समेटने की व्यवस्था

- स्टार्टअप को 90 दिनों के भीतर कारोबार समेटने की सुविधा के लिए संसद में विधेयक लाने की तैयारी

- संसद में काम रोकने वाले जनप्रतिनिधियों को ट्विटर एवं फेसबुक से संदेश भेजने की अपील

- पांच लाख विद्यालयों में नवाचार कार्यक्रम

- स्टार्टअप फेस्ट शुरू करने की घोषणा

लॉन्चिंग पर क्या बोले पीएम मोदी?

- आज शनिवार है, सरकार का स्वभाव छुट्टी का होता है। और छह बजे के बाद तो सवाल ही नहीं उठता है। अगर कोई आपको पूछे फर्क क्या है, तो फर्क यही है।

- मुझे भी आपके जैसे ताकत मिलती। एक चाय बेचने वाले ने होटल चेन का विचार क्यों नहीं किया, हो सकता है कि मेरे नसीब में, नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाला कुछ कर पाया या न कर पाया हो, लेकिन करोड़ों नौजवान कुछ कर पाएं, यह उम्मीद मेरे दिल में भरी है।

- देश के नौजवानों को जॉब सीकर की मानसिकता से बाहर लाकर जॉब क्रिएटर बनाना हमारी प्राथमिकता।

जिस देश के पास 800 मिलियन नौजवान 35 साल से कम उम्र के हों, वह देश सब कुछ कर सकता है : पीएम मोदी

- भारत में अगर मिलियन प्रॉब्लम्स हैं तो बिलियन माइंड्स भी हैं: पीएम मोदी

सरकार युवाओं के लिए प्रतिबद्ध
स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 70 साल में जो कुछ नहीं हो सका है वे सब हम स्टार्ट अप के बल पर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सोच अलग है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि सरकार को यह करना चाहिए, वह करना चाहिए। लेकिन, वह अलग सोचते हैं कि सरकार को क्या नहीं करना चाहिए।

जोखिम लेने वाला ही होता है सफल
पीएम मोदी ने वहां मौजूद नए उद्यमियों ने यह पूछा कि आप बताए कि हमें क्या नहीं करना चाहिए। मोदी ने स्टार्टअप कार्ययोजना भी जारी की। उन्होंने कहा कि साहस और जोखिम लेने का इरादा रखने वाला ही सफल होता है। बैंक बैलेंस देखने वाला आगे नहीं बढ सकता। प्रधानमंत्री ने इससे पहले विज्ञान भवन में स्टार्टअप पर आयोजित वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे। पीएम मोदी ने स्टार्टअप से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। महिला स्टार्टअप उद्यमियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।