श्रावण-भादौ मास की अंतिम शाही सवारी अपने निर्धारित समय सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। सवारी में श्री महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पालकी विराजित होकर सबसे आगे रहेंगे। इनके पीछे श्री गरुड़ के रथ पर शिव तांडव, श्री नंदी के रथ पर उमा महेश, रथ में डोल पर होलकर मुघौटा, रथ पर सप्तधान का मुघौटा व हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी के शाही स्वरूप में हाथी-घोड़े के लवाजमे के साथ सशस्त्रबल की टुकड़ी और घुड़सवार दस्ता चलेगा। सवारी का स्वरूप करीब दो किमी लंबा होगा।