26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज निकलेगी महाकाल की शाही सवारी, 350 क्विंटल फूलों से सजा उज्जैन

आखिर वह पल आ ही गया जब राजाधिराज महाकाल अपने शाही स्वरूप में प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। हर ओर उल्लास छाया रहेगा तो उनकी एक झलक पाने को श्रद्धालु आतुर दिखाई देंगेे। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Aug 29, 2016

royal procession of lord mahakal today

royal procession of lord mahakal today

उज्जैन. बाबा की पालकी जैसे आगे बढ़ेगी भक्तों की आस्था हिलोरे लेगी। हर कोई महाकाल के अद्भुत रूप के दर्शन कर अपने मन को तृप्त करेगा। राजा के स्वागत-वंदन के लिए भक्तों ने सात किमी लंबे सवारी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया है। जगह-जगह तोरण-द्वार लगाए गए हैं तो रास्ते भर उनके अगवानी के लिए फूलों से वर्षा होगी।

दो लाख श्रद्धालुओं की संभावना
भक्तों और महाकाल के बीच छह घंटों का ऐसा अटूट प्रेम बिखरेगा कि उज्जैयिनी धाम अपने आलौकिक स्वरूप में दिखाई देगी। जहां भक्त और प्रभु एकाकार होते दिखेंगे। बाबा के इस शाही स्वरूप निहारने के लिए दो लाख श्रद्धालुओं के शहर में जुटने की संभावना है।

royal procession of lord mahakal today

श्रावण-भादौ मास की अंतिम शाही सवारी
श्रावण-भादौ मास की अंतिम शाही सवारी अपने निर्धारित समय सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। सवारी में श्री महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पालकी विराजित होकर सबसे आगे रहेंगे। इनके पीछे श्री गरुड़ के रथ पर शिव तांडव, श्री नंदी के रथ पर उमा महेश, रथ में डोल पर होलकर मुघौटा, रथ पर सप्तधान का मुघौटा व हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी के शाही स्वरूप में हाथी-घोड़े के लवाजमे के साथ सशस्त्रबल की टुकड़ी और घुड़सवार दस्ता चलेगा। सवारी का स्वरूप करीब दो किमी लंबा होगा।

royal procession of lord mahakal today

स्वागत की ऐसी तैयारी
महाकाल मंदिर में 21 क्विंटल फूलों की लडिय़ों से नंदीमंडपम से लेकर गर्भगृह और मुख्य द्वार तक सजावट की गई है। सवारी मार्ग पर 120 मंच लगाए हैं। करीब 350 क्विंटल फूलों से अगवानी होगी। 7 किमी लंबे सवारी मार्ग पर झालर और आकर्षक लाइटिंग की गई है। गोपाल मंदिर, सतीगेट को सजाया गया है।

कब-कहां होंगे दर्शन
  • महाकाल मंदिर से प्रारंभ 4.00
  • महाकाल घाटी चौक4.20
  • गुदरी चौराहा4.35
  • कहारवाड़ी 4.45
  • हरसिद्धि पाल 5.00
  • रामघाट5.15

पूजन अर्चन के बाद वापसी
  • बंबई वाले की धर्मशाला6.00
  • गणगौर दरवाजा 6.30
  • ढाबा रोड सत्यनारायण मंदिर 7.00
  • कमरी मार्ग7.30
  • टंकी चौराहा 7.45
  • तेलीवाड़ा चौराहा8.00
  • कंठाल 8.30
  • सतीमाता मंदिर 8.45
  • गोपाल मंदिर 9.00
  • पटनी बाजार9.15
  • गुदरी चौराहा9.30
  • महाकाल चौक9.45
  • महाकाल मंदिर प्रवेश 10.00

ये भी पढ़ें

image