प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर वर्ष 2014-15 में मोदी की संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 41 लाख 14 हजार 893 रुपए है। इसमें से गांधीनगर में एसबीआई खाते में 94093 रुपए, राजकोट के सहकारी बैंक में 30347 रुपए और एसबीआई गांधीनगर में उनकी 30 लाख 72 हजार 17 रुपए की एफडी है। साथ ही उनके पास पांच लाख 44 हजार 775 रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र और एक लाख 99 हजार 31 रुपए की बीमा पॉलिसी है।