सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में साफ साफ दिख रहा है कि हत्या के बाद एक बाइक पर तीन की संख्या में हत्यारे भाग रहे हैं। इनमें से बीच वाले ने हैलमेट लगा रखा है और पीछे वाले ने टोपी पहनी है। बाइक चला रहे अपराधी का चेहरा खुला हुआ है। स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर एक अपराधी गोली चलाते हुए भागता है।
इस हत्या कांड की जांच में एसएसपी खुद जुटे हुए हैं, एसएसपी विवेक कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस कांड की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है। एसएसपी ने बताया कि कांड के कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है।
घटना के कारण को लेकर उन्होनें बताया कि लूट और वर्चस्व की लड़ाई दोनों बिन्दुओं पर जांच की रही है। घटना के वक्त मृतक संजय कुमार के पास एक बैग भी था जिसमें चार लाख रुपए होने की बात कही जा रही है। एसएसपी ने कहा कि बैग बरामद नहीं हुआ है उसके सबंध में भी जांच चल रही है। घटना में एक स्थानीय व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हो गया है।