
शादी करना या न करना किसी का बहुत निजी मामला है लेकिन बात जब राहुल गांधी की हो तो देश में कई लोग वह तारीख जानने को बेकरार हैं जब राहुल दूल्हा बनेंगे। इसी बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो कहती है कि वह राहुल गांधी से शादी करना चाहती है।
इतना ही नहीं वह दावा करती है कि राहुल उसके सपने में आते हैं लेकिन शादी का वादा नहीं निभाते। महिला साफ कहती है कि उसका इरादा राहुल गांधी से शादी करना है। उसका कहना है कि राहुल दलितों का ज्यादा सहयोग करते हैं। वह खुद को ओबीसी श्रेणी से बताती है।
महिला कहती है कि वह पार्टी को काफी दिनों से सहयोग कर रही है। इसलिए राहुल गांधी उसके साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगे। वह राहुल से मिलने की इच्छुक है और शादी की बात पक्की करना चाहती है।
गौरतलब है कि यह महिला इंदिरा गांधी का जन्मदिवस समारोह मनाने इलाहाबाद आई थी। इसके मुताबिक 2014 में वह पार्टी से जुड़ी। इसे कांग्रेस सेवा दल में जिला महिला संगठन मंत्री बनाया गया। इससे पहले राहुल के प्रति उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन दो-तीन बार की मुलाकात में उसे लगा कि राहुल गांधी उससे शादी कर सकते हैं।
महिला यह भी कहती है कि उसने राहुल से हाथ मिलाया और उन्होंने हालचाल पूछा। अब इसने शादी का पक्का इरादा बना लिया है। यह पूछने पर कि राहुल से क्यों शादी करना चाहती हैं, जवाब मिला - इसलिए कि वे अच्छे आदमी हैं ...। महिला ने आगे बताया कि राहुल सपने में आकर उससे शादी का वादा करते हैं लेकिन फिर धोखाधड़ी कर तोड़ देते हैं।
Published on:
23 Nov 2016 03:24 pm
