2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का दावा- सपने में आते हैं राहुल गांधी लेकिन तोड़ दिया शादी का वादा!

इतना ही नहीं वह दावा करती है कि राहुल उसके सपने में आते हैं लेकिन शादी का वादा नहीं निभाते। महिला साफ कहती है कि उसका इरादा राहुल गांधी से शादी करना है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajeev sharma

Nov 23, 2016

शादी करना या न करना किसी का बहुत निजी मामला है लेकिन बात जब राहुल गांधी की हो तो देश में कई लोग वह तारीख जानने को बेकरार हैं जब राहुल दूल्हा बनेंगे। इसी बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो कहती है कि वह राहुल गांधी से शादी करना चाहती है।

इतना ही नहीं वह दावा करती है कि राहुल उसके सपने में आते हैं लेकिन शादी का वादा नहीं निभाते। महिला साफ कहती है कि उसका इरादा राहुल गांधी से शादी करना है। उसका कहना है कि राहुल दलितों का ज्यादा सहयोग करते हैं। वह खुद को ओबीसी श्रेणी से बताती है।

महिला कहती है कि वह पार्टी को काफी दिनों से सहयोग कर रही है। इसलिए राहुल गांधी उसके साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगे। वह राहुल से मिलने की इच्छुक है और शादी की बात पक्की करना चाहती है।

गौरतलब है कि यह महिला इंदिरा गांधी का जन्मदिवस समारोह मनाने इलाहाबाद आई थी। इसके मुताबिक 2014 में वह पार्टी से जुड़ी। इसे कांग्रेस सेवा दल में जिला महिला संगठन मंत्री बनाया गया। इससे पहले राहुल के प्रति उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन दो-तीन बार की मुलाकात में उसे लगा कि राहुल गांधी उससे शादी कर सकते हैं।

महिला यह भी कहती है कि उसने राहुल से हाथ मिलाया और उन्होंने हालचाल पूछा। अब इसने शादी का पक्का इरादा बना लिया है। यह पूछने पर कि राहुल से क्यों शादी करना चाहती हैं, जवाब मिला - इसलिए कि वे अच्छे आदमी हैं ...। महिला ने आगे बताया कि राहुल सपने में आकर उससे शादी का वादा करते हैं लेकिन फिर धोखाधड़ी कर तोड़ देते हैं।

ये भी पढ़ें

image