31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी कल्चर पर बेस्ड मूवी है ‘कजराली नखराली’, प्रोमो रिलीज

राजस्थानी कला और संस्कृति पर आधारित मूवी 'कजराली नखराली' का प्रोमो रिलीज किया गया। इस फिल्म में इमरान खान कोहरी व सचिन चौबे तथा जानी मानी अभिनेत्री नेहाश्री लीड रोल में हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Jan 18, 2016

राजस्थानी कला और संस्कृति पर आधारित मूवी 'कजराली नखराली' का प्रोमो रिलीज किया गया। राजस्थान की कला-संस्कृति से सराबोर इस पारिवारिक फिल्म के निर्माता रमन यादव है और डायरेक्टर लखविंदर सिंह है।

रमन यादव फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में इमरान खान कोहरी व सचिन चौबे तथा जानी मानी अभिनेत्री नेहाश्री लीड रोल में हैं। अंदाज खान, सिकंदर अब्बास व जहीर शेख, शाहिद कुरेशी भी महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल है।


फिल्म के डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि आमतौर पर स्थानीय फिल्मों में खेत-खलिहान और ग्रामीण पृष्ठभूमि को दिखाया जाता है, लेकिन इस फिल्म में बदलते राजस्थान की तस्वीर पेश की गई है। यह एक यूथ आरिएंटेड फिल्म है। उनको ध्यान में रखकर ही इस फिल्म का ताना-बाना बुना है।

फ्लाईओवर, मल्टीप्लेक्सेज, शॉपिंग मॉल के साथ ही, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में शूट की जाने वाली इस फिल्म में मॉडर्न लाइफस्टाइल को दिखाया गया है।

फिल्म के संवाद ललित राज सैनी ने लिखे हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद लेखन का जिम्मा शिवराज गूजर ने संभाला है। इसके गीत प्रसिद्ध शायर-गीतकार इकराम राजस्थानी ने लिखे हैं और संगीत विक्रम सिंह ने दिया है।