
digital locker
कार, स्कूटर, मोटर साइकिल या किसी भी वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र (आरसी) जैसे कागजात की जरूरत खत्म करते हुए बुधवार को इनके डिजिटल मोबाइल एप औपचारिक रूप से जारी किए गए। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में डीएल और आरसी के डिजिटल मोबाइल एप जारी किए।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि इससे प्रशासनिक जटिलता कम होगी और भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकेगा। देश में 19 करोड़ 60 लाख 72 हजार 380 वाहन पंजीकृत हैं। डिजिटल मोबाइल प्रारूप के लिए नौ करोड़ वाहनों और चालकों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। इस डिजिटल मोबाइल एप को https://digilocker.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकेगा।
इस ऐप के जरिए लाइसेंस और आरसी मोबाइल फोन में रखी जा सकेगी। केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि इससे कागजात की जांच आसानी से हो सकेगी। इससे नकली और असली कागजातों का भी पता चल सकेगा।
Published on:
07 Sept 2016 07:25 pm
