शहर के मुरार में खुरेरी गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियान रात को एक एटीएम को लूटेरों ने लूटने की कोशिश की। खुरेरी गांव में कार्पोरेशन बैंक की एटीएम लगा हुआ है। रात करीब 1.45 बजे तीन युवक एटीएम रुम में प्रवेश करते हैं। तीनों बदमाशों अपना चेहरा ढ़क रखा था। दो लोगों ने टोपी लगाई हुई थी। मुख्य आरोपी जिसने एटीएम तोड़ा है, अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था।