18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुरेरी गांव में एटीएम लूटने की कोशिश, एटीएम की स्क्रीन फोड़ी

शहर में चोरी, लूट की घटनाऐं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार-शुक्रवार रात को मुरार क्षेत्र में एक एटीएम को तोडऩे की कोशिश की गई। चोर एटीएम से नकदी लेकर नहीं जा पाए हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Aug 19, 2016

atm loot

atm loot


ग्वालियर। शहर में चोरी, लूट की घटनाऐं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार-शुक्रवार रात को मुरार क्षेत्र में एक एटीएम को तोडऩे की कोशिश की गई। चोर एटीएम से नकदी लेकर नहीं जा पाए हैं।


शहर के मुरार में खुरेरी गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियान रात को एक एटीएम को लूटेरों ने लूटने की कोशिश की। खुरेरी गांव में कार्पोरेशन बैंक की एटीएम लगा हुआ है। रात करीब 1.45 बजे तीन युवक एटीएम रुम में प्रवेश करते हैं। तीनों बदमाशों अपना चेहरा ढ़क रखा था। दो लोगों ने टोपी लगाई हुई थी। मुख्य आरोपी जिसने एटीएम तोड़ा है, अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था।


बदमाशों ने पहले तो एटीएम मशीन की स्क्रीन तोड़ी स्क्रीन तोडऩे के बाद बदमाशों ने एटीएम का चेस्ट खोलने की कोशिश की जिसमें नकदी रखने की जगह होती है। जैक लगाकर चेस्ट खोलने की कोशिश की लेकिन मजबूत मेटल होने के कारण बहमाश एटीएम चेस्ट को जैक से नहीं खोल पाए और एटीएम को खुला हुआ छोड़कर भाग गऐ।


सुबह के समय लोगों ने क्षतीग्रस्त एटीएम देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मुरार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एटीएम को सीज किया, बैंक प्रबंधन को जानकारी दी। एटीएम में लगे कैमरे में लूट करने आए बदमाशों की हरकत कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीबी फुटेज के सहारे बदमाशों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें

image