जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के बाद कई बड़े नेता उनके समर्थन में बयान दे रहे हैं। अब तक इस फेहरिस्त में वही लोग थे जो भाजपा के विरोधी हैं, लेकिन अब पार्टी के अंदर भी कन्हैया के पक्ष में आवाज उठने लगी हैं। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कन्हैया का पक्ष लिया है और कहा है कि उन्हें बेल पर रिहा किए जाने से वे खुश हैं। हालांकि शत्रुघ्न की उनकी पार्टी से नाराजगी कई बार जाहिर हो चुकी है।