
Swami Prasad Maurya
बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के लिए यूपी चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
मायावती पर टिकटों में धांधली का आरोप लगाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़ने वाले पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही थीं। मौर्य चार बार विधायक रह चुके हैं।
हाल ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी, जहां मुलाकात के दौरान यूपी के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे। पिछले दिनों मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी।
इस मौके पर मौर्य ने कहा कि देश में दलित वंचित गरीब तबकों को समाज में ऊपर लाकर सत्ता शासन में समानुपातिक भागीदारी सुनिश्चित करने के विचार को लेकर कांसीराम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के आधार पर बहुजन समाज पार्टी बनाई गई थी। लेकिन अब वहां कांसीराम के विचारों की हत्या हो रही है और बसपा एक औद्योगिक घराना बन गई है। पार्टी के टिकटों को बेच कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर 2012 में टिकटों को नहीं बेचा गया होता तो उत्तर प्रदेश में पुन: बसपा की सरकार बनती। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों के बीच भाजपा में नई सोच दिखाई दी है। सबको साथ लेकर राष्ट्र को समुन्नत बनाने का काम किया जा रहा है। दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान देकर मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। विकास के साथ समता का संदेश देने में भाजपा बसपा से बहुत आगे निकल गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वसमाज के मन में अपना स्थान बना चुके हैं। इसके बाद उन्होंने सबसे सलाह मशविरा करके भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।
मौर्य ने प्रधानमंत्री के गत दो दिनों में आये बयानों का उल्लेख करके कहा कि कुछ सांप्रदायिक लोग समाज को तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने उस पीड़ा को महसूस करके बिल्कुल सही बयान दिया है। धर्म सबको करुणा मैत्री एवं भाईचारे का संदेश देता है जिसे कुछ शरारती तत्व बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
मोदी का बयान राष्ट्र के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बसपा में उनके समर्थक एवं सहयोगी रहे लाखों लोग भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होंगे और भाजपा में उनको सम्मानजनक स्थान दिलाया जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों का आह्वान किया कि वे 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अभी से काम में जुट जायें।
इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से उत्तर प्रदेश को सपा बसपा के गुण्डाराज, अराजकता एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अभियान को बल मिला है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत की सरकार बनेगी।
Published on:
08 Aug 2016 03:18 pm
