18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकडऩे की भारत की ये 3 तरकीबें

मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम खून से रंगे हाथों के साथ पड़ोसी देश में दुबका है। दाऊद के 'दुश्मन' और अब कथित रूप से जांच एजेंसियों के दोस्त गैंगस्टर 'छोटा राजन' को पकड़ कर भारत लाया जा चुका है।

3 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Nov 15, 2015

मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम खून से रंगे हाथों के साथ पड़ोसी देश में दुबका है। दाऊद के 'दुश्मन' और अब कथित रूप से जांच एजेंसियों के दोस्त गैंगस्टर 'छोटा राजन' को पकड़ कर भारत लाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड यात्रा के दौरान वहां की सरकार को डोजियर सौंपा। डॉन की घेराबंदी हो रही है, कठघरे में लाने के लिए। क्या दाऊद को पकडऩा मुमकिन है? क्या भारत की कोशिशें सफल होंगी? इस पर पढि़ए खास रिपोर्ट...

इंडियाज मोस्ट वांटेड ग्लोबल टैरेरिस्ट
अमरीका वर्ष 2003 में दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टैरेरिस्ट घोषित कर चुका है। अमरीका के अनुसार दाऊद ने अलकायदा से साजबाज होकर अपने तस्करी वाले रूट्स का इस्तेमाल आतंकवादी वारदातों के लिए हथियारों को पहुंचाने के लिए किया। भारत में आतंकी वारदातों के अंजाम देने के लिए रकम भी मुहैया कराई। दाऊद के मंसूबे दंगों, आतंकवाद को पनाह देने और जनअसंतोष फैला भारत की सरकार को डिगाने के हैं। हवाला कारोबार के जरिए भी अर्थव्यवस्था मेंं सेंध लगाने में भी लिप्त है। अमरीका ने दाऊद की संपत्तियां जब्त करने को यूएन में भी प्रस्ताव पेश किया।

dawood 1

डोजियर सौंपकर बेनकाब करना
भातर ने दाऊद इब्राहिम को एक्सपोज करने के लिए डोजियर डिप्लोमैसी का सहारा लिया है।
अमरीका के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की रणनीति पर भी समानांतर रूप से कार्रवाई।
यूएई और सऊदी अरब के साथ कूटनीतिक संबंधों से दाऊद पर नकेल कसना।
एनएसए अजीत डोभाल के अनुभव से कार्रवाई और तेज।
विश्व समुदाय की आतंक के विरुद्ध एकता।
दाऊद को पनाह देने पर पाक को एक्सपोज करना।

yakub dawood

डी कंपनी की कमर तोडऩा
दाऊद की कुख्यात डी कंपनी के गुर्गों का सफाया करने के लिए हर मुमकिन कार्रवाई करना।
छोटा राजन की गिरफ्तारी दाऊद पर मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति का ही हिस्सा।
1993 के मुंबई ब्लास्ट में दाऊद- टाइगर मेमन के हाथ के बारे में छोटा राजन से पुख्ता सुराग लेना।
मुंबई ब्लास्ट में छोटा राजन की सरकारी गवाह के रूप में गवाही।
दाऊद की मुंबई समेत देश-विदेश में फैली प्रॉपर्टी को जब्त करना, हवाला पर शिंकजा कसना।
मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को समुचित न्यायिक प्रक्रिया के तहत फांसी देना।

दाऊद को ठिकाने लगाने का प्लान
खुफिया एजेंसियों के गुप्तचर अभियान से दाऊद को ठिकाने लगाने के दो प्लान बने थे।
पहला मुंबई ब्लास्ट के बाद छोटा राजन गैंगस्टर्स के जरिए कराची में दाऊद को मार गिराने का था।
दूसरा वर्ष 2005 में, भाजपा सांसद आरके सिंह का दावा-मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों से फेल।
यूएई जाते समय दाऊद के विमान को वायुसेना के फाइटर प्लेन से मुंबई में फोर्स लैंडिंग कराना।
कराची में दाऊद के घर में हमला करना। एक बार दाऊद के पैर में गोली लगाने का भी दावा।
डी कंपनी के गुर्गों के जरिए दाऊद के सफाये की भी थ्योरी।


डॉन जिनका रहा बरसों राज
करीम लाला
मुंबई का पहला डॉन। 40 के दशक में इस पठान ने शराब तस्करी-सट्टा रैकेट शुरू किया।

हाजी मस्तान
साइकिल मरम्मत की दुकान से मुंबई डॉकयार्ड फिर अंडरवल्र्ड डॉन। बॉलीवुड में भी दखल।

वरदराजन मुदलियार
वीटी स्टेशन पर कुली से मुंबई डॉकयार्ड से शराब तस्करी से बना डॉन। तमिलों में धाक।

अबु सलेम
यूपी से मुंबई में आकर डॉन बना। पुर्तगाल में पकड़ा।

अरुण गवली
गैंगस्टर से नेतागिरी तक सफर। मर्डर के केस में जेल में बंद।

राजन नायर
बड़ा राजन, टिकट ब्लैक करने से अपराध में आया।

ये भी पढ़ें

image