मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम खून से रंगे हाथों के साथ पड़ोसी देश में दुबका है। दाऊद के 'दुश्मन' और अब कथित रूप से जांच एजेंसियों के दोस्त गैंगस्टर 'छोटा राजन' को पकड़ कर भारत लाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड यात्रा के दौरान वहां की सरकार को डोजियर सौंपा। डॉन की घेराबंदी हो रही है, कठघरे में लाने के लिए। क्या दाऊद को पकडऩा मुमकिन है? क्या भारत की कोशिशें सफल होंगी? इस पर पढि़ए खास रिपोर्ट...