
nirmal khatri
यूपी में प्रियंका गांधी को चेहरा बनाने की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह इस्तीफा भेजा और पार्टी हाईकमान ने इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी स्तर पर ही खत्री को इस्तीफा देने की बात कही गई थी।
पार्टी किसी ब्राह्मण को इस पद पर बैठा सकती है और इसकी तलाश भी शुरू हो गई है। यूपी का प्रभारी पद मिलने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी संगठन में व्यापक फेरबदल के संकेत दिए थे। इसी के तहत खत्री का इस्तीफा लिया गया और आलाकमान ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।
प्रशांत किशोर की रणनीति तो नहीं
खत्री के इस्तीफे के पीछे प्रशांत किशोर की रणनीति बताई जा रही है। किशोर यूपी में ब्राह्मण व मुसलमान वोट बैंक पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताअें को भी इन्हीं वोटों को साधने की सिफारिश की है। इसी रणनीति के हिस्से के तहत गुलाम नबी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। अब खत्री के इस्तीफे से भी यह बात साफ हो गई है कि ब्राह्मण को प्रदेशाध्यक्ष का पद दिया जा सकता है। शीला दीक्षित को भी यूपी में जिम्मेदारी देने की बात पहले ही सामने आ चुकी हैं।
राहुल व प्रियंका एक साथ शुरू कर सकते हैं प्रचार यूपी चुनाव में कांग्रेस का चेहरा अभी तक फाइलन नहीं हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अगले महीने से यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं। अब तक प्रियंका अमेठी व रायबरेली में भी चुनाव प्रचार करती आई हैं, लेकिन इस बार वे पूरी यूपी में प्रचार का हिस्सा बन सकती हैं।
Published on:
12 Jul 2016 03:59 pm
