
भारत की संस्कृति, यहां के लोगों का अपनापन हमेशा से ही विदेशियों को ध्यान अपनी ओर खींचता है। लेकिन अमरीका की रैपर निकी मिनाज यहां की समस्याओं पर और उनके समाधान पर भी विचार किया।
यही कारण है कि निकी मिनाज पिछले कई सालों से भारत के एक गांव के लिए पैसा भेज रही हैं, ताकि गांव के लोगों को साफ पानी मिले और अन्य सुविधाएं दी जा सकें। मिनाज ने पिछले दिनों सोशल साइट इंस्टाग्राम पर इस गांव की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक भारतीय व्यक्ति ग्रामीणों से घिरा हुआ है और वह गांव में लगे एक नए हैंडपंप को दिखा रहा है।
नहीं बताया गांव का नाम
मिनाज ने लिखा है, यह उन चीजों में से है, जिससे मुझे बेहद गर्व महसूस होता है। मैं भारत में पिछले कुछ सालों से पैसा भेज रही हूं, उससे वहां एक कंप्यूटर केंद्र, सिलाई सीखने का एक संस्थान, एक शैक्षिक संस्थान और दो कुंओं का बंदोबस्त किया गया है।
उन्होंने लिखा, हम सबसे हास्यास्पद छोटी-छोटी चीजों की शिकायतें करते रहते हैं, जबकि कुछ लोगों के पास पीने का स्वच्छ पानी भी नहीं है। भारत को शुभकामनाएं। मैं आपको निकट भविष्य में अपने इस कार्यक्रम के बारे में और अधिक बताऊंगी ताकि यदि आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं। हालांकि निकी ने इस गांव का नाम नहीं बताया है।
Published on:
24 May 2017 10:35 am
