बैंकों के हजारों करोड़ रुपए का कर्ज देने से बच रहे उद्योगपति विजय माल्या के देश से निकल जाने के बाद हुए विवाद पर उन्होंने ट्वीट किया। माल्या ने ट्वीट में कहा- 'मैं एक अंतरराष्ट्रीय व्यपारी हूं और भारत से मेरा आना जाना लगा रहता है। मैं देश छोड़कर भागा नहीं हूं ना ही मैं भगोड़ा हूं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'एक भारतीय सांसद के तौर पर मुझे देश की कानून पर पूरा भरोसा। हमारी न्यायिक प्रणाली सही है और इसका सम्मान होता है, लेकिन मीडिया में मेरा ट्रायल नहीं चलना चाहिए।'