28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े दस इंच बारिश से कपराड़ा में पानी ही पानी

वलसाड जिले के धरमपुर और कपराड़ा में गुरुवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने पानी-ही पानी कर दिया। इलाके

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 15, 2017

ahmedabad

ahmedabad

वलसाड।वलसाड जिले के धरमपुर और कपराड़ा में गुरुवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने पानी-ही पानी कर दिया। इलाके की अधिकांश नदियां दोनों किनारों से लबालब बह रही हैं। निचले इलाकों में पानी भरने का डर सताने लगा। वलसाड शहर के निकट औरंगा नदी और वाकी नदी भी दोनों किनारों से बहने लगी। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क कर दिया। पिछले 24 घंटों में वलसाड में 67 मिमी, पारडी में 80 मिमी, वापी में 81 मिमी, उमरगांव में 67 मिमी, धरमपुर में 116 मिमी तथा कपराड़ा में 222 मिमी बारिश हुई। कपराड़ा तहसील में सबसे ज्यादा करीब 11 इंच बारिश होने से पूरे कपराड़ा में पानी ही पानी हो गया।

वापी. वापी और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार रात से शुरू हुई बरसात का जोर शुक्रवार को दिन भर चला। बरसात से रेलवे के नए अंडरब्रिज सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया। इसका असर आम जनजीवन पर भी देखा गया। जीआईडीसी से सटे कोचरवा, चणोद के अमर नगर, मोहन, सुलपड़ के कुछ विस्तारों में पानी जमा हो गया। ज्यादा बारिश के चलते इन क्षेत्रों में गटर ओवरफ्लो होने से कई घरों में पानी घुस गया।