
Violence in Kashmir
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर ब्वॉय माने जाने वाले शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के विरोध में शनिवार को पूरे राज्य में देश विरोधी नारे लगाते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया।
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में प्रदर्शनकारियों ने सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक बंकर को आग के हवाले करने की भी कोशिश की। बांदीपुरा और बारामुला में सुरक्षाबलों को पथराव कर रहे उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े, लाठीचार्ज करना पड़ा और हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।
उधर, बुरहान वानी को अंतिम संस्कार में 20,000 से अधिक लोग आए। प्रशासन ने किसी भी तरह का संघर्ष टालने के लिए अंतिम संस्कार स्थल के चारों ओर तैनात सभी सुरक्षाबलों को हटाकर अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी। प्रशासन ने पूरे पुलवामा जिले में कफ्र्यू लगा दिया था, लेकिन लोग कफ्र्यू के बावजूद वानी के जनाजे में हिस्सा लेने पहुंचे।
कश्मीर में वानी की मौत के मद्देनजर किसी भी तरह की अफवाह की आशंका को देखते हुए मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम जिलों में भी मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दीं।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कट्टर आतंकवादी बुरहान वानी समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे। बुरहान सोशल मीडिया पर संगठन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के कारण काफी चर्चा में रहता था।
आगजनी की घटना में बंकर क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन कोई जवान नहीं झुलसा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये प्रदर्शनकारी बुरवान वानी के समर्थन में ही नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। जिले में अन्य जगहों पर भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होने की सूचना है लेकिन अधिकारियों के अनुसार हालात काबू में हैं।
Published on:
09 Jul 2016 03:57 pm
