एनसीआरबी के ताजा आंकड़ाें पर नजर डालें ताे देश में सबसे ज्यादा आॅनर किलिंग सीएम अखिलेश यादव के सूबे में होती है। ताज्जुब की बात तो ये है कि देश के पीएम नरेंद्र माेदी जिस राज्य में पैदा हुए। उस राज्य का उत्तर प्रदेश के बाद आॅनर किलिंग के मामल में दूसरा नंबर आता है। जी हां, गुजरात में आॅनर किलिंग की संख्या कम नहीं है। आइए जानते हैं कि देश में पिछले साल आॅनर किलिंग काे लेकर कितने मर्डर हुए हैं।