19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#AakhirKyun अखिलेश आैर माेदी के राज्य में होती है सबसे ज्यादा आॅनर किलिंग

एनसीआरबी आंकड़ों के अनुसार यूपी के बाद सबसे ज्यादा गुजरात में हुर्इ आॅनर किलिंग

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Sep 03, 2016

Honor Killing

Honor Killing

नाेएडा।
एनसीआरबी के ताजा आंकड़ाें पर नजर डालें ताे देश में सबसे ज्यादा आॅनर किलिंग सीएम अखिलेश यादव के सूबे में होती है। ताज्जुब की बात तो ये है कि देश के पीएम नरेंद्र माेदी जिस राज्य में पैदा हुए। उस राज्य का उत्तर प्रदेश के बाद आॅनर किलिंग के मामल में दूसरा नंबर आता है। जी हां, गुजरात में आॅनर किलिंग की संख्या कम नहीं है। आइए जानते हैं कि देश में पिछले साल आॅनर किलिंग काे लेकर कितने मर्डर हुए हैं।


यूपी और गुजरात सबसे ऊपर


आॅनर किलिंग की बात यूपी से शुरू करें तो पिछले साल इस राज्य में सबसे ज्यादा 131 केस सामने आए। जानकारों की मानें तो कुल केसों में 80 फीसदी केस वेस्ट यूपी के शहरों के हैं। क्योंकि खाप पंचायतें आैर इज्जत की खातिर मर्डर करने का ट्रेंड यहीं के शहराें में सबसे ज्यादा देखने को मिला है। बाकी मामले यूपी के अन्य क्षेत्रों के हैं।


वहीं बात गुजरात की करें तो यूपी के बाद आॅनर किलिंग में वह दूसरे नंबर पर है। यहां पर पिछले साल 21 मामले सामने आए थे। उसके बाद नंबर एमपी का है जहां 14 मामले सामने आए थे। वहीं पंजाब की बात करें ताे वहां पर 8 मामले संज्ञान में आए। अगर देश की बात करें ताे सिर्फ 192 केस ही संज्ञान में आए।


वेस्ट यूपी में ज्यादा है जाेर


आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी में आॅनर किलिंग का जाे आंकड़ा रहता है वाे बाकी स्टेट से कहीं अधिक है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आॅनर किलिंग हाेने की वजह वेस्ट यूपी की खाप पंचायतें हैं। जिनके फैसलाें काे ना मानने पर इस तरह की घटनाआें का अंजाम दिया जाता है। अगर आॅनर किलिंग काे राेकना है ताे इन खाप पंचायताें का खत्म करना हाेगा। वर्ना इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जाएंगी।

ये भी पढ़ें

image