scriptकेन्या में बम विस्फोट से 5 सैनिकों की मौत, 10 घायल | 5 soldiers killed, 10 wounded in bomb blast in Kenya | Patrika News
अफ्रीका

केन्या में बम विस्फोट से 5 सैनिकों की मौत, 10 घायल

एक आतंकवादी हमले में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं।

नई दिल्लीAug 29, 2018 / 07:14 pm

mangal yadav

 blast in Kenya

केन्या में बम विस्फोट से 5 सैनिकों की मौत, 10 घायल

लामू। केन्या के लामू क्षेत्र में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम पांच सैनिक मारे गए और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। केन्या रक्षा बल (केडीएफ) के प्रवक्ता पॉल नजुगुना ने इस घटना की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लामू में यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक निवासियों के लिए पानी लाने और वितरित करने के काम पर लगे थे। संदेह है कि घटना में अल-शबाब आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। यह एक सोमालियाई आतंकवादी समूह है, जिसने इस क्षेत्र में कहर बरपाया हुआ है। फिलहाल घायल सैनिकों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर उनका इलाज अभी भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें- मकान मालकिन के साथ चल रहा था पति का चक्कर, पत्नी ने चली ऐसी चाल.. पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

आतंकियों के निशाने पर हैं केन्या के सैनिक
दरअसल साल 2011 में केन्या सरकार ने सोमालिया में अपने सैनिक भेजे थे। तभी से केन्याई सैनिक अल-शबाब आतंकवादियों के निशाने पर हैं। इससे पहले भी ये आतंकवादी इस तरीके के कई हमले कर चुके हैं। आतंकियों ने पिछले साल लामू काउंटी में कई लोगों पर हमला किया था। केन्या के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि केन्या-सोमालिया सीमा पर आतंकी सैनिकों को ज्यादा निशाना बनाते रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः INTERCONTINENTAL CUP: फाइनल में केन्या से भिड़ने को तैयार भारत, एक बार फिर छेत्री से होंगी उम्मीदें
2017 में भी 5 सैनिकों की हुई थी मौत
इससे पहले साल 2017 में दक्षिणपश्चिमी सोमालिया में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट से पांच सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि एक घायल हो गया था। सरकार ने बताया था कि सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकवादियों के बीच भारी संघर्ष हुआ जिसमें कई सुरक्षाबलों की मौत हो गई। उस वक्त इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली थी।

Home / world / Africa / केन्या में बम विस्फोट से 5 सैनिकों की मौत, 10 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो