9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों से नहीं लिया सबक, चली गई युवक की जान, अब टोरंट पॉवर के खिलाफ मुकदमा

करंट लगने से गई युवक की जान, लोगों में टोरंट पॉवर कंपनी के खिलाफ आक्रोश

1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 02, 2018

crime

आगरा। हादसों से सबक लेना विभागों ने नहीं सीखा है। अभी बीते दिन ही फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में झूलता तार बस पर गिरा था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने इस घटना पर एक्शन लिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन, टोरंट पॉवर कंपनी ने इस घटना के बावजूद सबक नहीं लिया। टोरंट कंपनी की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई। उसकी शादी दो महीने पहले हुई थी और दो दिन बाद बहन की शादी होनी थी। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने टोरंट पॉवर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

न्यू आगरा पुलिस ने टोरंट कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
न्यू आगरा थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार (21 वर्ष) घर से पा नी भरने के लिए निकला था। उसके घर के सामने बिजली का खंभा लगा है, राजकुमार का हाथ खंभे के सपोर्ट वायर से लग गया, उसमें करंट आ रहा था, तेज चीख के साथ राजकुमार गिर गया, स्थानीय लोग आ गए, कुछ देर बाद ही राजकुमार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, थाने पर पहुंच गए और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे, थाना न्यू आगरा में टोरंट के खिलाफ धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज किया है।

टोरंट की टीम को दौड़ाया
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां टोरंट की टीम भी पहुंच गई। इसे देख लोग भड़क गए और टोरंट की टीम को दौड़ा दिया। लोगों का कहना है कि राजकुमार की फरवरी में शादी हुई थी। दो दिन बाद राजकुमार की बहन की शादी होनी थी, खुशी के माहौल में मातम छा गया, इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। थाना न्यू आगरा पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, खंभे में करंट आने की जांच की जा रही है।