
बाल गृह में माँको देखकर बिलखती आठ साल की कायनात
AGRA NEWS: आगरा में आठ साल पहले किन्नर द्वारा फेंकने को दी गई नवजात को मां ने पाला और जब बेटी आठ साल की हुई तो किन्नर की नियत खराब हो गई। पहले किन्नर बच्ची का अपहरण कर भाग गया और पकड़े जाने के बाद सीडब्ल्यूसी में फर्जी शिकायत कर बच्ची को बाल गृह भिजवा दिया अब महिला आठ माह से बच्ची को वापस पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। पीड़िता को अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है। समाजसेवी नरेश पारस ने महिला के साथ मिलकर एसडीएम थर्ड से मुलाकात की और महिला की मदद करने की अपील की है।
पढ़ें पूरा मामला
टेढ़ी बगिया निवासी मीना पत्नी अरमान ने बताया की 28 नवंबर 2014 को किन्नर अंजली उर्फ अर्जुन को रामबाग क्षेत्र में नाली के किनारे कुछ घंटे पहले पैदा हुई नवजात मिली थी। किन्नर ने उन्हें बच्ची पालने के लिए दी, उनके खुद के बच्चे बड़े हो रहे थे उन्होंने मना किया तो किन्नर ने बच्ची को फेंक देने की बात कही और चला गया। इसके बाद उनकी बेटी ने भी जोर दिया तो उन्होंने बच्ची को रख लिया। बच्ची का नाम परिवार ने प्यार से कायनात रखा। दस दिन बाद बच्ची बीमार हुई तो उन्होंने 35 हजार खर्च कर उसका इलाज करवाया और बच्ची को बचाया। इसके बाद बड़ी होने पर उसका अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला करवाया और जान से ज्यादा प्यार देते हुए पाल रही थी।
बड़ी हुई बच्ची को देख किन्नर की नियत में आया खोट
पीड़िता मीना ने बताया की साल 2021 में किन्नर उनसे मिला और बच्ची को दुआ देते हुए नेग मांगा, जब उसे बताया की यह वही बच्ची है जो उसने फेंकने को दी थी, तो उसकी नियत में खोट आ गया। किन्नर ने बच्ची को वापस मांगा तो उन्होंने मना कर दिया।
अपने गैंग में बच्ची को लेना चाहता था किन्नर
किन्नर अंजली उर्फ अर्जुन ने बच्ची की खूबसूरती देखी तो उसकी नियत में खोट आ गया। उसने कार से आकर बच्ची को टाफी दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया। चाइल्ड लाइन की टीम की मदद से बच्ची को फर्रुखाबाद के कायम गंज थाना क्षेत्र के एक घर से बरामद किया गया। बरामदगी के समय बच्ची का मेकअप किया हुआ था और उसके हाथों में मेंहदी लगी हुई थी।
कोर्ट ने दिया फिर बाल गृह भेजा
पीड़िता ने बताया की बच्ची मिलने के बाद चाइल्ड लाइन ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। वहां से बच्ची की लिखापढ़ी के बाद उसका पालन पोषण करने के लिए बच्ची उनके सपुर्द कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है सीडब्ल्यूएस की एक महिला से साठ गांठ कर किशोर न्यायालय को महिला की आर्थिक स्थिति खराब होने और बच्ची का पालन न कर पाने की शिकायत की गई और बच्ची को बाल गृह भेज दिया गया।
आठ माह से लगा रही चक्कर
पीड़िता ने बताया की उसने आय प्रमाण पत्र से लेकर सभी जरूरी कागज बनवा लिए हैं। पहले भी वो बच्ची का अच्छा ख्याल रखते थे। आठ माह से बेटी उनकी याद में रो रही है और वो अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं। गुरुवार को समाजसेवी और चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस के साथ पीड़िता ने एसडीएम थर्ड से मुलाकात कर गुहार लगाई है। वहां से उन्हें जांच का आश्वासन मिला है।
Published on:
22 Jun 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
