18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी ऐसे करेगी भ्रष्टाचार, देखिए 

सराफा हड़ताल के दौरान किनारी बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि एक्साइज डयूटी बढ़ाने से बीजेपी द्वारा किस प्रकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। 

2 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 11, 2016

jewelers strike

jewelers strike

आगरा. आम बजट 2016 में एक्साइज डयूटी लागू किए जाने के विरोध में सराफाओं की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। किनारी बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि एक्साइज डयूटी बढ़ाने और एक नया विभाग सराफाओं पर थोप कर बीजेपी द्वारा किस प्रकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

हर कोई होगा इसमें शामिल
फिल्म थियेटर क्रियेशन आगरा द्वारा सराफाओं के लिए इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि सराफाओं को किस प्रकार नए नियमों में फंसाया जाएगा। किस तरह लेनदेन की बात चलेगी। किस प्रकार रिश्वत के इस खेल में विभागीय अधिकारियों से लेकर नेता शामिल होंगे।

भ्रष्टाचार के इस दलदल का सामना करेंगे
श्री सराफा एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र गोयल ने बताया कि नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार सराफा भ्रष्टाचार के इस दलदल का सामना करेंगे। इस नाटक का उद्देश्य सराफा साथियों को भविष्य में होने वाली परेशानियों से रूबरू कराना था, जिससे उनके हौसले टूटें नहीं, बल्कि और मजबूत हों।

इसे लेकर चल रहा विरोध
सराफा व्यवसायियों की हड़ताल आम बजट आने के बाद दो मार्च से शुरू हुई। सराफाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है आम बजट में बढ़ाई गई एक्साइज डयूटी, दो लाख की नकद बिक्री पर टीसीएस व पैन लागू किया जाने का। सराफाओं ने कहा कि सरकार उन्हें कागजी कार्रवाई में तो व्यस्त करेगी ही, साथ ही यह भ्रष्टाचार का एक नया फार्मूला भी है। इसमें नए कर्मचारियों द्वारा सराफाओं से वसूली का खेल संचालित किया जाएगा। हम तब तक इसका विरोध करेंगे, जब तक वित्त मंत्री हमारी मांगों को मान नहीं लेते हैं।

हड़ताल में ये रहे मौजूद
हड़ताल के दौरान किनारी बाजार में मुरारी लाल फतेहपुरिया, देवेन्द्र दौनेरिया, सचिव देवेन्द्र गोयल, आनंद अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सुशीला चैहान, राजेन्द्र खेरली, नरेन्द्र बंसल, राकेश राका, सुधीर गुप्ता, टीएन अग्रवाल सहित 200 से अधिक सराफा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image