5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या दान दक्षिणा ब्राह्मण को ही देनी चाहिए?

ज्योतिषवेत्ता पंडित रवि शर्मा ने बताया दान का महत्व और ऐसे अनेक उपाय जिन्हें कोई भी कर सकता है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Aug 22, 2017

Dakshina

Daan

जब भी दान करने की बात आती है ज्यादातर लोग किसी ब्राह्मण की तलाश करते हैं। उनसे जब इस बाबत बात की जाए तो या तो उन्हें वजह मालूम नहीं होती या फिर एक सामान्य सा जवाब दे देते हैं कि ब्राह्मण को दान देना शुभ होता है। लेकिन यह बात कितनी सही है, इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषवेत्ता रवि शर्मा।

दान-दक्षिणा ब्राह्मण को ही क्यों
पंडित रवि शर्मा का कहना है कि सूर्य का दान ब्राह्मण को दिया जाता है, क्योंकि सूर्य ब्राह्मण वर्ग के हैं। राहु, केतु और शनि का दान निम्न वर्ग के लोगों को किया जाता है, जैसे कुष्ठ रोगी और भिखारी। यदि राहु का दान अन्य किसी को देंगे तो लाभ नहीं मिलेगा। जो देव जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, उसे ही दान देना चाहिए। अगर हम सूर्य का दान किसी भिखारी को देंगे तो उसका कोई महत्व नहीं है। इसी तरह शनि का दान ब्राह्मण को देने से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

जाति पूछकर दान नहीं दे सकते
क्या चौराहों पर खड़े होकर भीख मांगने वालों को भीख देनी चाहिए, सवाल पर रवि शर्मा ने कहा कि किसी से जाति पूछकर दान नहीं दिया जा सकता है, केवल कर्म देखकर करते हैं। जिन लोगों ने भिक्षा को व्यवसाय बना रखा है, क्या उन्हें दान देना श्रेयष्कर है। उन्होंने सवाल पर कहा कि हम किसी को चेक नहीं कर सकते हैं वर्ना फिर दान भी नहीं कर पाएंगे। व्यक्ति का कर्म बताता है कि दान देने लायक है या नहीं।

योग्य को ही दान दें
उन्होंने कहा कि दान में दी गई चीज का दान लेने वाला व्यक्ति गलत उपयोग करता है, तो उसका दुष्प्रभाव दान देने वाले पर भी होता है। इससे निपटने का तरीका यह है कि योग्य को दान दें। प्रयास करें कि योग्य व्यक्ति मिल जाए।

ये भी पढ़ें

image