scriptयहां होगी अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं | Atal Bihari Vajpayee's Thirteenth on 29 august in tajmahal city agra | Patrika News
आगरा

यहां होगी अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं

भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का त्रयोदशी संस्कार किया जाएगा।

आगराAug 18, 2018 / 08:02 am

Bhanu Pratap

atal Bihari vajpai

अटल बिहारी वाजपेयी

आगरा। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि दिल्ली में हो चुकी है। हर दिल अजीज अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुआ था। श्रद्धांजि का सिलसिला जारी है। आगरा में तो विदेशी पर्यटकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं आगरा में की जाएगी।
यह भी पढ़ें

तुलसी घाट करता रहा अटल बिहारी वाजपेयी का इंतजार

यह भी पढ़ें

जब अपने चुनाव में अटल जी ने मांगे दूसरे नेता के लिए वोट, जानिए वजह


jagan prasad garg
पुत्र की हैसियत से मुंडन कराया

आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके राजनीतिक पिता थे। आज वे जो कुछ भी हैं, सब अटल बिहारी वाजपेयी का मार्गदर्शन है। इसी कारण वे अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में दिल्ली जाकर शामिल हुए। उन्होंने पुत्र का कर्तव्य निभाते हुए अपने बाल राजनीतिक पिता यानी अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर दिए हैं। अंत्येष्टि के तत्काल बाद मुंडन संस्कार कराया। यही पुत्र का कर्तव्य है। अंतिम संस्कार स्मृति स्थल में हुआ था।
श्री गर्ग ने बताया कि 29 अगस्त को आगरा के होटल वैभव पैलेस, मदिया कटरा में अटल बिहारी वाजपेयी का त्रयोदशी संस्कार किया जाएगा। सबसे पहले 25 ब्राह्मणों को भोजन कराया जाएगा। फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को भोजन कराएंगे। उनका कहना है कि त्रयोदशी संस्कार हमारी प्राचीन परंपरा है। इससे मृतक की आत्मा को तृप्ति प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुखी संत ने अन्न-जल छोड़ा


अटल जी की प्रतिमा स्थापित करेंगे

विधायक ने बताया कि आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने इसके लिए नगर निगम से आग्रह किया है। अगर नगर निगम ने आनाकानी की तो वे अपने पैसे से प्रतिमा लगवाएंगे। कुछ भी हो, प्रतिमा तो लगकर रहेगी।

Home / Agra / यहां होगी अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो