20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा हरदेव सिंह ने हमें महापुरुष बनाया, जानिए कैसे

निरंकारी मिशन की संत श्रीमती कमला सेतिया ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह ने हमें महापुरुष बनाया है।

3 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Sep 28, 2016

sant nirankari mission

sant nirankari mission

आगरा। दिल्ली से पधारीं निरंकारी मिशन की संत श्रीमती कमला सेतिया ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह ने हमें महापुरुष बनाया है। इसके लिए उन्होंने हमें परमबह्म का ज्ञान प्रदान किया।


सबको बराबर का दर्जा
वे अर्जुन नगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में विशाल सत्संग को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने निरंकारी भक्तों से हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने महापुरुष का दर्जा हम सबको बराबर दिया है। अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस बात का अहसास रखें।

nirankari mission

सतगुरु ने मिलकर चलना सिखाया
श्रीमती सेतिया ने कहा कि आज जहाँ संसार में हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगा है, सतगुरु ने हम सबको साथ मिलकर चलना सिखाया है। हमें सतगुरु की इस सीख को सदैव याद रखना है। इसका एहसास कभी न भूलें। जिस तरह से जब हम बीमार होते हैं तो घर परिवार वाले भी घबरा जाते हैं, परंतु जब डॉक्टर के पास जाकर उचित इलाज करवाते हैं तभी आराम मिलता है। इस प्रकार यह सतगुरु भी हमारे मन का इलाज करते हैं और इस संसार में किस तरह जीवन बिताना है, यह सिखाते हैं।


कड़वाहट को स्थान न दें
श्रीमती सेतिया ने कहा कि हमें सदैव मीठा ही बोलना है। अपने अंदर कड़वाहट को स्थान नहीं देना है। जिस तरह सतगुरु बाबाजी ने इस संसार में खुशियाँ बांटी, उसी प्रकार हमें भी उन खुशियों को आगे बाँट कर इन्वेस्ट करना है, जिससे वह खुशियां और बढ़ सकें। हमें अपनी सोच को विशाल रखना है। इस विशाल निराकार के साथ मिलकर विशालता को ही अपनाना है।

sant nirankari mission

सतगुरु की शरण में परमात्मा की प्राप्ति
उन्होंने कहा कि कभी किसी को देखकर ये न सोचें ये यह तो छोटा है व हमें क्या सिखा सकता है। बल्कि हमें सदैव अपनी कमियों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाने का प्रयत्न करना चाहिए, चाहे फिर सीखने वाला एक छोटा बच्चा ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि मरना तो अटल सत्य है, इस शरीर ने तो परमात्मा में ही लीन हो जाना है। यह मनुष्य जन्म हमें परमात्मा की प्राप्ति के लिए मिला है, अतः हमें समय रहते ही पूर्ण सतगुरु की शरण में जाकर परमात्मा की प्राप्ति कर लेनी चाहिए।


अतिथियों का स्वागत
सत्संग में दिल्ली से आईं बहन कुसुम व जगत जी ने अपनी रचना द्वारा अपने भाव व्यक्त किये। जोनल इंचार्ज माता कांता महेन्द्रू ने माला पहना कर कमल सेतिया जी का स्वागत किया। क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान, संचालिका स्वर्णलता ओबेरॉय, संचालक शिशुपाल, मीडिया प्रभारी सचिन ओबेरॉय, रवि मल्होत्रा, शोभित कालरा, गुरमीत कालरा आदि का योगदान रहा।

sant nirankari mission

28 को सेक्टर-7 में सत्संग
मीडिया प्रभारी सचिन ओबेरॉय ने बताया कि 28 सितम्बर को बोदला के सेक्टर 7 के झूले वाले पार्क में श्रीमती कमला सेतिया की उपस्थिति में एक विशाल सत्संग का आयोजन होना है। समय शाम 4 से 6 बजे तक रहेगा।


देखें वीडियो

ये भी पढ़ें

image