सत्संग में दिल्ली से आईं बहन कुसुम व जगत जी ने अपनी रचना द्वारा अपने भाव व्यक्त किये। जोनल इंचार्ज माता कांता महेन्द्रू ने माला पहना कर कमल सेतिया जी का स्वागत किया। क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान, संचालिका स्वर्णलता ओबेरॉय, संचालक शिशुपाल, मीडिया प्रभारी सचिन ओबेरॉय, रवि मल्होत्रा, शोभित कालरा, गुरमीत कालरा आदि का योगदान रहा।