8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा सांसद ने किया ऐसा काम कि लोग कहने लगे- कमाल हो गया, देखें वीडियो

फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर आगरा विकास प्राधिकरण की कॉलोनी शास्त्रीपुरम में पहुंचे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 22, 2019

 Rajkumar Chahar

Rajkumar Chahar

आगरा। फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर आगरा विकास प्राधिकरण की कॉलोनी शास्त्रीपुरम में पहुंचे। ए ब्लॉक के तिकोनिया पार्क में स्वागत की तैयारी थी। मालाएं रखी हुई थीं। लोग माला पहनाने लगे तो सांसद ने कहा- आपके स्वागत की बारी है। आपने तो मेरा स्वागत 5 लाख वोटों से कर दिया है। उन्होंने जनता को मालाएं पहनाईं। पुष्पवर्षा भी की। इस पर लोग कहने लगे कि ये तो कमाल हो गया। पहली बार कोई सांसद जनता को माला पहना रहा है। यहां तो सांसद माला पहनने के लिए ही आते हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों ने जबरन माला पहनाई। सांसद ने कहा कि जब तक संसद चल रही है, तब तक रविवार को ही भेंट हो सकेगी। उनके साथ आगरा ग्रामीण क्षेत्र की विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा भी थीं।

15 दिन बाद फिर आना होगा
सांसद को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। उन्हें जलभराव और सड़क की समस्या बताई गई। सांसद ने कहा कि आपके बताने से पहले ही यहां आ गया हूं। सात दिन बाद एडीएम सिटी फिर आएंगे। 15 दिन बाद मैं आऊंगा। सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि मैंने यहां के नाले देखे हैं। अभी ये हाल है तो बरसात में न जाने क्या होगा। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता का आभार प्रकट किया।

कब मिलेंगे
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक लोकसभा में रहना होता है। शनिवार को पूरे दिन सुबह से लेकर रात तक भ्रमण पर रहता हूं। रविवार को प्रतापपुरा स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जनता से मिलता हूं। 26 जुलाई तक यही क्रम रहेगा। विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा के साथ काम करेंगे। आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। विधायक अधिक आएंगी, मैं कम आ पाऊंगा। आपके द्वारा समस्या बताने से पहले ही हम आपके बीच में आ गए हैं।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता महेश वर्मा, एडीएम सिटी केपी सिंह, एसपी सिंह, संजय तिवारी, डीसी शर्मा, श्रवण कुमार सिंह, डीपी सिंघानिया, कैप्टन एसके शर्मा, बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख यशपाल राना, भाजपा के जिला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राणा, भाजपा नेता उमेश सैंथिया, अजीत आदि मौजूद रहे।