Agra News: आगरा में लॉटरी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने नकली नोटों की गड्डियां और लॉटरी पर्चा चार्ट बरामद किया है।
Agra News: आगरा के हरीपर्वत थाना पुलिस ने लॉटरी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने नकली नोटों की गड्डियां और लॉटरी पर्चा चार्ट बरामद किया है।
एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि शनिवार को हरीपर्वत थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाल्मीकि बस्ती से पालीवाल पार्क के पास राह चलते व्यक्तियों को फर्जी नोटों के द्वारा लॉटरी के नाम पर ठगी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2000, 200 और 500 के नोट बरामद
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन गड्डियां 2000 के नोटों की, 8 गड्डियां 200 के नोटों की, 6 गड्डियां 500 के नोटों की, 1 गड्डी 100 के नकली नोटों की बरामद की। इसके अलावा उसके पास से पुलिस ने एक लॉटरी पर्चा चार्ट भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे को जेल भेज दिया है।
नकली नोटों से करता है ठगी
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शोएब बताया। उसने बताया कि मैं कॉलोनियों में जाकर लॉटरी लगाने के नाम पर इन नकली नोटों से लोगों से ठगी करता हूं। मैं असली नोट जैसे दिखने वाले नकली नोटों पर 100, 200 500 और 2000 के नकली नोटों की गड्डी बना लेता हूं तथा लोगों को डिब्बे में रखी हुई गड्डियां दिखाकर अपने झांसे में फंसा लेता हूं और लॉटरी के नाम पर रुपए लेकर चला कि से नकली नोटों को देता हूं और वहां से चकमा देता हुआ निकल जाता हूं।