24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में भरभराकर गिरी दीवार, 7 लोग मलबे में दबे, 2 की मौत

Agra News : आगरा में निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था, तभी बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से 7 लोग उसमें दब गए। 50 ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया और लोगों को बाहर निकाला। लेकिन...।

less than 1 minute read
Google source verification

दीवार गिरने केबाद मलबा हटाते लोग, PC- Patrika

आगरा : आगरा के बटेश्वर थाना क्षेत्र के विजकौली गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट का काम चल रहा था, तभी नवनिर्मित दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार के दूसरी तरफ ताश के पत्ते खेल रहे 7 ग्रामीण मलबे में दब गए। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कैसे गिरी दीवार

गांव निवासी जोर सिंह प्रजापति के घर में बेसमेंट निर्माण का कार्य चल रहा था। हाल ही में बेसमेंट की दीवार बनाई गई थी, लेकिन मकान मालिक द्वारा ज्यादा पानी से तराई करने के कारण दीवार के पास जमीन तक पानी भर गया। धूप न निकलने से दीवार ठीक से सूख नहीं पाई और अचानक ढह गई। इस दौरान दीवार के पास कुछ ग्रामीण ताश खेल रहे थे, जो मलबे में दब गए।

50 से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंचे

दीवार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के 50 से अधिक ग्रामीण तुरंत पहुंचे। ग्रामीणों ने फावड़ों और हाथों से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर मलबा हटाया और सभी 7 लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बटेश्वर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

दबे लोगों की पहचान गांव के ही हीरालाल (65), रामेंद्र (58), सुनील (38), भूरेलाल (48), कल्लू (32), योगेश (45) और उत्तम (45) के रूप में हुई। सभी को तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल हीरालाल और योगेश को आगरा रेफर किया गया। आगरा में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बाकी 5 घायलों रामेंद्र, सुनील, भूरेलाल, कल्लू और उत्तम का इलाज जारी है।