आगरा। थाना एत्मादपुर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग की टीम ने तंबाकू के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने दो गोदामों से सैकड़ों कुंतल तंबाकू पिपरमेंट और अन्य रासायनिक पदार्थ के सैंपल भरे साथ ही और गोदाम की जानकारी कर सीज की कार्रवाई की। लेकिन, खाद्य विभाग के इस छापे पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। बड़ी मछलियों पर कार्रवाई ना करने के बजाए छोटों पर कार्रवाई हुई है। ऐसा सूत्र बता रहे हैं। वहीं इस छापामार कार्रवाई के दौरान लेनदेन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
छापामार कार्रवाई पर सवाल, सैंपल लिए
बता दें कि एत्मादपुर में खाद्य विभाग की टीम अभिहीत अधिकारी श्वेता सैनी के नेतृत्व में एत्मादपुर पहुंची थी। यहां मास्टर केसरिया तंबाकू की दुकान पर जांच पड़ताल शुरू की तो अन्य दुकानदार अपनी दुकानों के शटर डाल कर भाग गए। टीम दुकानदार के गोदाम पर पहुंची जहां सैकड़ों क्विंटल तंबाकू मौजूद थी। जहां टीम ने अलग पदार्थों के सैंपल लिए। टीम की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया गया है कि सांठगांठ से ये छापामार कार्रवाई हुई है। खाद्य विभाग ने बड़े मिलावटखोरों पर कार्रवाई ना करके छोटी मछलियों पर कार्रवाई कराई गई है। छापामार कार्रवाई में सांठगांठ के मामले पर जिला अभिहीत अधिकारी श्वेता सैनी ने इंकार किया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें भारी मात्रा में तंबाकू बनाने के पदार्थ बरामद हुई हैं जिनके सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू बनाने का माल भारी मात्रा में मौजूद है। सैम्पल लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।