पूर्व विधायक चौधरी बशीर का कहना है कि टोरंट पावर लिमिटेड मंटोला क्षेत्र में मानकों के अनुसार काम नहीं कर रही है। वे खुद चाहते हैं कि टोरंट पावर यहां काम करें, लेकिन केबल डालने का जो काम चल रहा है वो मानक के हिसाब से नहीं किया जा रहा है। टोरंट पावर से उन्होंने मांग की कि मंटोला में पुराने बिल माफ किए जाए। टोरंट क्षेत्र में काम करने के मानक बताए। यहां छोटी छोटी गलियां हैं जहां पानी की पाइप लाइनें भी हैं। कहीं अगर हादसा होता है, तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने टोरंट अधिकारियों से कहा है कि वे लिखित रूप में दें कि गरीबों के पुराने बिल माफ किए जाए और नए लिखित आश्वासन दें कि नए बिलों में पुराने बिल का रुपया जुड़कर न आए।