24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी बशीर ने मुस्लिम बस्ती से फिर भगाए टोरंटकर्मी

 मंटोला में काम करना टोरंट पावर के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Dec 27, 2016

chaudhary bashir

chaudhary bashir

आगरा। थाना मंटोला में बिजली का काम करना टोरंट पावर लिमिटेड के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है। मंटोला क्षेत्र में मंगलवार को केबल डालने गई टोरंट की टीम को पूर्व विधायक के विरोध का सामना करना पड़ा। पूर्व विधायक ने कर्मचारियों को काम नहीं करने दिया और मौके से भगा दिया। टीम कई बार मुस्लिम बाहुल्य बस्ती में अंडरग्राउंड के​बल डालने के लिए आई, लेकिन यहां काम नहीं कर सकी।

पूर्व विधायक बोले, काम मानकों से करें
पूर्व विधायक चौधरी बशीर का कहना है कि टोरंट पावर लिमिटेड मंटोला क्षेत्र में मानकों के अनुसार काम नहीं कर रही है। वे खुद चाहते हैं कि टोरंट पावर यहां काम करें, लेकिन केबल डालने का जो काम चल रहा है वो मानक के हिसाब से नहीं किया जा रहा है। टोरंट पावर से उन्होंने मांग की कि मंटोला में पुराने बिल माफ किए जाए। टोरंट क्षेत्र में काम करने के मानक बताए। यहां छोटी छोटी गलियां हैं जहां पानी की पाइप लाइनें भी हैं। कहीं अगर हादसा होता है, तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। ​उन्होंने टोरंट अधिकारियों से कहा है कि वे लिखित रूप में दें कि गरीबों के पुराने बिल माफ किए जाए और नए लिखित आश्वासन दें कि नए बिलों में पुराने बिल का रुपया जुड़कर न आए।

वीडियो

सुरक्षा की दृष्टि से बदले जाएं तार
टोरंट पावर लिमिटेड के पीआरओ भूपेंद्र सिंह से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जर्जर तारों को हटाना जरूरी है। वहां तारों का हाल बहुत खराब है। जो भी लोग व्यवथान डाल रहे हैं उनके निजी स्वार्थ इस कार्य में शामिल होने की संभावनाए हैं। मंटोला में सभी की सहमति से काम चल रहा था। पुलिस प्रशासन की मदद से काम किया जा रहा था। लेकिन, काम रुकवा दिया गया। मंटोला में काम करने के लिए बुधवार को मीटिंग रखी गई है। पुलिस प्रशासन की मदद से कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image