जानिए कौन था आनंद कुमार - Anand Pal Singh History
आनंदपाल सिंह नागौर के लाडनूं तहसील के गांव सांवराद का रहने वाला है। वह वर्ष 2006 से जरायम की दुनिया में सक्रिय था। उसपर कई मामले चल रहे थे। Anandpal Singh जेल में बंद था, 2015 में पेशी के दौरान मिठाई में नशा मिलाकर पहरेदारों को खिलाकर भाग गया था। आनंदपाल पर लूट, डकैती, गैंगवार और हत्या जैसे कई मामले दर्ज थे। आनंदपाल एके 47, ऑटोमैटिक मशीन गन, बम और बुलेट प्रूफ जैकेट इस्तेमाल ज्यादातर करता था।