— पंचायत चुनाव से पहले शासन स्तर से बड़ा फेरबदल, देर रात हुए तबादले।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शासन स्तर से पुलिस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। इनमें आगरा के आईजी और एसएसपी का भी तबादला किया गया है। आइजी रेंज नवीन अरोड़ा और एसएसपी मुनिराज को आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी ए सतीश गणेश को वाराणसी का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं एसएसपी बबलू कुमार को एसपी एटीएस बनाया है।
यहां भेजे गए अधिकारी
शासन स्तर से हुए तबादले में आइजी रेंज आगरा के पद पर तैनात ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया गया है। एडीजी पद पर प्रोन्नति के बाद वे अभी तक आगरा में ही तैनात थे। लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा को आइजी रेंज आगरा बना गया है। वहीं एसएसपी बबलू कुमार को एसपी एटीएस बना दिया गया। अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी को एसएसपी आगरा बनाया गया है। पुलिस विभाग में भारी फेरबदल के चलते अब पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने की चुनौती और बढ़ गई है।