
Hawker's Association strikes
आगरा। गैस सिलेंडर आपके घर नहीं पहुचेगा, कारण है कि एलपीजी गैस हॉकर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। विभिन्न मांगों को लेकर हॉकर्स द्वारा की गई इस हड़ताल के बाद अब गैस की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। हॉकर्स एसोसिएशन की इस हड़ताल के दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। हॉकर्स को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने हॉकर्स की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
ये है मांग
हॉकर्स का कहना है कि हमेशा घटतौली के लिए हॉकर्स को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन यह सही नहीं है। हॉकर को गैस एजेंसी मालिक इसके लिये मजबूर करते हैं। गैस हॉकर्स को वेतन नहीं दिया जाता है। आरोप है कि गैस एजेंसी मालिक द्वारा खुलकर कहा जाता है, कि चोरी करो और अपना वेतन निकालो। इतना ही नहीं गैस एजेंसी मालिक का इस चोरी में भी कमीशन तय रहता है।
पहचान चाहते हैं हॉकर्स
गैस हॉकर्स की मांग है कि उन्हें पहचान पत्र दिया जाये, कि वे किसी गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं। हॉकर्स को ईधन सहित वाहन एजेंसी या कंपनी से मुफ्त दिलाया जाये। प्रत्येक हॉकर का ईएसआई बीमा एवं भविष्यनिधि फंड दिलवाया जाये। प्रतिएक हॉकर्स एवं हैल्पर को प्रतिवर्ष एक माह के बराबर बोनस दिलवाया जाये। आॅफिस में पर्ची रेट से अधिक ओवर रेट बंद कराया जाये। लीकेज सिलेंडर को लगाने के लिए हॉकर को गैस गोदाम पर बाध्य नहीं किया जाये। हॉकर सुखवीर सिंह ने बताया कि कोई पहचान पत्र नहहीं है और नाहीं कोई वेतन। गैस चोरी करके गुजारा करना पड़ता है। मालिक 5 से 30 रुपये प्रति सिलेंडर शाम को जमा करा लेते हैं। ड्रेस, कांटा स्वंय खरीदने पड़ते हैं।
Published on:
27 Sept 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
