10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलपीजी गैस हॉकर्स की अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू, गैस की किल्लत झेलने को हो जाइये तैयार

एलपीजी गैस हॉकर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 27, 2018

Hawker's Association strikes

Hawker's Association strikes

आगरा। गैस सिलेंडर आपके घर नहीं पहुचेगा, कारण है कि एलपीजी गैस हॉकर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। विभिन्न मांगों को लेकर हॉकर्स द्वारा की गई इस हड़ताल के बाद अब गैस की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। हॉकर्स एसोसिएशन की इस हड़ताल के दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। हॉकर्स को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने हॉकर्स की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई शुरू, जानिये कौन कौन हुये शामिल, देखें तस्वीरें

ये है मांग
हॉकर्स का कहना है कि हमेशा घटतौली के लिए हॉकर्स को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन यह सही नहीं है। हॉकर को गैस एजेंसी मालिक इसके लिये मजबूर करते हैं। गैस हॉकर्स को वेतन नहीं दिया जाता है। आरोप है कि गैस एजेंसी मालिक द्वारा खुलकर कहा जाता है, कि चोरी करो और अपना वेतन निकालो। इतना ही नहीं गैस एजेंसी मालिक का इस चोरी में भी कमीशन तय रहता है।

ये भी पढ़ें - ब्रेकिंग: महागठबंधन से टक्कर लेने के लिए यहां एकत्र हुये भाजपा के महारथी, बनाया जा रहा सबसे बड़ा प्लान

पहचान चाहते हैं हॉकर्स
गैस हॉकर्स की मांग है कि उन्हें पहचान पत्र दिया जाये, कि वे किसी गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं। हॉकर्स को ईधन सहित वाहन एजेंसी या कंपनी से मुफ्त दिलाया जाये। प्रत्येक हॉकर का ईएसआई बीमा एवं भविष्यनिधि फंड दिलवाया जाये। प्रतिएक हॉकर्स एवं हैल्पर को प्रतिवर्ष एक माह के बराबर बोनस दिलवाया जाये। आॅफिस में पर्ची रेट से अधिक ओवर रेट बंद कराया जाये। लीकेज सिलेंडर को लगाने के लिए हॉकर को गैस गोदाम पर बाध्य नहीं किया जाये। हॉकर सुखवीर सिंह ने बताया कि कोई पहचान पत्र नहहीं है और नाहीं कोई वेतन। गैस चोरी करके गुजारा करना पड़ता है। मालिक 5 से 30 रुपये प्रति सिलेंडर शाम को जमा करा लेते हैं। ड्रेस, कांटा स्वंय खरीदने पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें - SC आयोग के अध्यक्ष की भतीजे के घर में आग लगाते हुये युवक का लाइव वीडियो

ये भी पढ़ें - एससी आयोग के अध्यक्ष की भतीजी को परिवार सहित जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, आठ माह के बच्चे की हालत नाजुक