मिशन के विभिन्न सेक्टर प्रभारियों की देखरेख में टीमें तैनात की गई। प्लेटफार्म नंबर 1 पर ईश्वरदास ज्ञान प्रचारक, 2 पर वीणा डोगरा, 3 पर अंजू श्रीवास्तव, 4 पर स्वर्णलता ओबरॉय, 5 पर किरण तथा प्लेटफार्म नंबर 6 पर जसवंत सिंह, मेन गेट पर सुनीता कपूर, पुल पर शीतल चौहान तथा अन्य स्थानों पर अन्य सेक्टर प्रभारियों की देखरेख में स्वयंसेवकों ने सफाई सेवा की।